Ticker

6/recent/ticker-posts

आम आदमी पार्टी की उत्तर प्रदेश सचिव इस्मा जहीर को मिली बहराइच की जिम्मेदारी

एडवोकेट इंतखाब आज़ाद लखनऊ। दिल्ली में सफलता के झंडे गाड़ने के बाद, पंजाब में प्रचंड बहुमत से गदगद आम आदमी पार्टी ने अब देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी मजबूत संगठन निर्माण के लिए कमर कस ली है और उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में प्रांतीय पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपकर जिला संगठन निर्माण प्रभारियों को दिशा निर्देश दिए हैं।
इसी कड़ी मे देश की जानी-मानी सामाजिक कार्यकर्ता दलितों, पिछड़ों, समाज के दबे, कुचले शोषितो तथा अल्पसंख्यकों के बीच काम करने वाली और आम आदमी पार्टी की प्रदेश सचिव इस्मा जहीर को मजबूत संगठन निर्माण हेतु जिला बहराइच में जिला संगठन निर्माण प्रभारी बनाया गया है। आम आदमी पार्टी की प्रदेश सचिव इस्मा जहीर ने हमें दूरभाष पर बताया कि दिल्ली में सफलता के झंडे गाड़ने और पंजाब को फतह करने के बाद, अब उत्तर प्रदेश की बारी है।क्योंकि सपा, बसपा, भाजपा और कांग्रेस जन अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरी और उनके शासनकाल में जहां भ्रष्टाचार तथा सांप्रदायिकता की भरमार रही, वही आम आदमी पार्टी की दिल्ली में सरकार का मॉडल हर कोई देख चुका है। यहां समानता के आधार पर रोजी-रोटी और रोजगार की गारंटी दी जाती है। इसलिए अब भविष्य में आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगी। आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेश सचिव इस्मा जहीर को बहराइच जिले की प्रभारी नियुक्त किए जाने पर वहां की जनता ने उन्हें बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments