Ticker

6/recent/ticker-posts

रक्तदान से भी बनते हैं खून के रिश्ते----महामंडलेश्वर संत श्री कमलकिशोर जी

रक्तदान से भी बनते हैं खून के रिश्ते-महामंडलेश्वर संत श्री कमलकिशोर जी★सभी शारीरिक क्रियाओं का केंद्र है रक्त, अत: रक्तदान सर्वश्रेष्ठ दान है-अरविंद राणा ★अन्नदान,वस्त्रदान,स्वर्णदान,गौदान,भूमिदान से भी बड़ा है रक्तदानत्व-सुरेन्द्र कपिल (पूर्व विधायक )★दंगों में रक्त सड़कों पर न बहाकर,जीवनदान के लिए रक्तदान कर पुण्यकमाएं-डॉ अमित चौहान"★क्षेत्रीय,प्रादेशिक और राष्ट्रीय स्तर पर रक्तदाताओं की निर्देशिका होनी चाहिए-ऋषिपाल अरोड़ा गगन त्यागी/विरेन्द्र चौधरी सहारनपुर। विवेक चौहान मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वाधान में डॉक्टर अमित चौहान ने नकुड़ स्थित अपने हॉस्पिटल के प्रांगण में स्व:स्फूर्त स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमे 126 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। ग्रामीण क्षेत्र की 30 महिलाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान कर समाज का पथ प्रदर्शन करते हुए संदेश दिया कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएँ भी जागरूक हैं और रक्तदान का महत्व समझती हैं। शिविर का शुभारंभ पदम श्री सेठपाल सिंह, सिद्ध योग मठ अखाड़े के महामंडलेश्वर पर तत्ववेता संत श्री कमलकिशोर जी( सर्वाधिक 150 बार के रक्तदाता ),पूर्व विधायक श्री सुरेंद्र कपिल जी, संस्थापक देवेंद्र चौहान जी, अरविंद राणाजी, ऋषिपाल अरोड़ा जी और डॉक्टर अमित चौहान ने संयुक्त रूप से स्वर्गीय विवेक चौहान के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर किया। कार्यक्रम में संत श्री कमलकिशोर जी,पूर्व विधायक श्री सुरेंद्र कपिल जी, अरविंद राणाजी, ऋषिपाल अरोड़ा जी को समाज में उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र ,अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस पुनीत अवसर पर धर्मेन्द्र राणा, विपिन सोम, प्रदीप चौधरी, आदित्य राणा, मनोज चौहान, रमेशचंद बैंक मैनेजर, राजेन्द्र चौहान, सुरेन्द्र कौर, राखी, पारुल सैनी, सायमा,अनिता प्रजापति,ममता देवी, उषा देवी, बबली, अंजू गुप्ता,निशान्तधीमान,नितिन धीमान,अंकित कुमार, जिनमें सुनील चौधरी शुक्रताल, राकेश कुमार ढकदेवी, अमजद अली नकुड, रामवीर राणा साहबा माजरा, प्रदीप चौधरी व विमलेश खेड़की, नीरज अग्रवाल नकुड, राशिद खान नकुड, अश्वनी कुमार नकुड, अमित कुमार गांधीनगर, लक्ष्मी देवी नकुड, धर्मेंद्र राणा नसरुल्लागढ, प्रदीप कुमार फेरुमाजरा, विपिन सोम सरधना, सुमित कटारिया नकुड़, रविंद्र कुमार ककराला, विकास कुमार ककराला, शुभम कटारिया नकुड, रजनीश त्यागी ककराला, रूपेंद्र सैनी चोरा खुर्द, राजेंद्र सिंह एडवोकेट, प्रीत सैनी, विवाह मोनू कुमार कुराली, अंकित कुमार नीची नकुड़, कोनिस सैनी साहबामजरा, रीना नाहर माजरा हासिर, लोकेश कुमार नकुड़, विशाल चंद ककराला, विनय कौशिक रणदेवा, सौरभ चौधरी नकुड, लाखन सिंह गांधीनगर, राजकुमार नकुड, छोटन लाल मल्हामाजरा, रविंद्र कुमार बक्करवाला, उषा देवी नकुड, बबली खेड़की, प्रदीप शर्मा गंगोह, अंजू गुप्ता नकुड़, नितिन कुमार भूरीबांस, ममता देवी नकुड, अनुज कुमार रोशनपुर, अजब सिंह बेहट, भानु प्रताप टाबर, अनुज कुमार समसपुर, हिमांशु त्यागी अध्याना, निशांत नकुड, जोगेंद्र कुमार नकुड, नारायण दत्त नकुड, अमित कुमार ढकदेवी, परविंद्र पाल नकुड, आशु नकुड़, संजय टाबर, राजेश शर्मा नकुड, धर्म सिंह नसरुल्लागढ, अरुण कुमार नकुड, पीयूष गुप्ता नकुड, दीपक कुमार दरियापुर, विश्वास ककराला, अनीता प्रजापति नकुड, विकास काजीबांस सचिन कुमार रणदेवी, प्रशांत कुमार नकुड, निजामुद्दीन मल्हामजरा, अरशद मल्हा माजरा, अमजद मल्हा माजरा, सुरेंद्र कौर अपलाना, अरनिक सिंह अपलाना, अनिल कुमार नकुड, आसकरण कटारिया नकुड, हसीब खान नकुड, आदित्य चौहान नकुड, राकेश कुमार चौहान रायपुर, मा. ईश्वर सिंह चौहान टाबर, बृजेश कुमार भूरीबांस, संजीव कुमार, रिशिपाल चौहान, शिवकुमार सभी काजीबांस, सायमा नकुड़, मनोज चौहान टाबर, धनपाल जाफरपुर, राहुल कुमार भगवानपुर, निखिल सैनी, पारुल सैनी, सुमित कुमार, शिवम कुमार सभी जाफरपुर, राजवीर सिंह कल्लरहेड़ी, चेतन कुमार आर्य नकुड, मंगेश पाल, मनो.ज कुमार, राखी, सुरेंद्र सभी नकुड़, तरुण यमुनानगर, मोहित छोकर बागपत, सुभाष कुमार शर्मा नकुड, विपिन कुमार नकुड, हंसराज ककराला, शिवम सैनी जाजवा, अभय प्रताप सिंह काजीबांस, दीपक शर्मा रानीपुर बरसी, अमित कुमार नकुड, अभिमन्यु पंवार अंबेहटा, अंशुल मुरादखेड़ी, रमेश कुमार यमुनानगर, नितिन चौधरी नकुड, विजेंद्र कुमार टाबर, बृजपाल सिंह ढकदेवी, श्याम सिंह ढोलामाजरा, ललित सैनी नकुड, कुलदीप सिंह नसरुल्लागढ, बेबी मन्धौर, जोनरसिंह मन्धौर, सुशील चौधरी रणदेवी, सलेकचन्द बर्मन नकुड़, तरुण कुमार पिलखनी, गुलफाम अहमद नकुड, मा. सहदीप कुमार सुकरताल, रविंद्र कुमार टाबर, सचिन सैनी नकुड, रविंद्र कुमार व अनुज कुमार टाबर, ललिता भूरीबांस ने रक्तदान किया ने रक्तदान किया।
रेनबो स्कूल के प्रबंधक मा. सुधीर जी ने भी आज के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर के अपना सहयोग दिया। उन्होंने भी अनेक रक्त दाताओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करके शिविर में रक्तदान कराया। तहसीलदार राधेश्याम शर्मा, किसान नेता अरुण राणा, मनोज धनगर, पूर्व चेयरमैन खालिद खान,धीरेन्द्र राठौड़ चंद्रशेखर मित्तल, जादो राम गुप्ता, श्याम सिंह राणा, विनोद चौहान, राजेंद्र चौहान, प्रेम सिंह पुंडीर, अरविंद राणा, सुनील चौधरी, महाराज सिंह, शक्ति चौधरी, संतोष शर्मा, राशिद खान, यूनियन बैंक के मैनेजर रमेश चंद्र, अरुण राणा, नवनीत पंवार, रियासत अली कबीर, प्रदीप शर्मा गंगोह, राकेश चौहान रायपुर, चंद्रशेखर मित्तल, जादोराम गुप्ता, श्याम सिंह राणा, विनोद चौहान, जसवीर चौधरी, डा. घनश्याम चौहान, धर्मवीर राणा, अरविन्द राणा पत्रकार, मा. ईश्वरचंद टाबर, ऋषिपाल चौहान काजीबांस, शिवकुमार चौहान, संजीव चौहान, जबर सिंह चौहान, महाराज सिंह, राजेंद्र सिंह चौहान एडवोकेट, चंद्रमोहन पुंडीर सुंदलहेड़ी, चौ. शक्ति सिंह पत्रकार सरसावा, रुचि सैनी एडवोकेट, प्रेम पुंडीर की उपस्थिती उल्लेखनीय रही। रक्तदान शिविर में जिला अस्पताल की रक्त संचय टीम के साथ ही बालाजी ब्लड बैंक की टीम ने भी रक्त संचय किया।

Post a Comment

0 Comments