योगी हर वक्त एक्शन में-आज फिर लिया एक्शन --अधिकारियों को दी चेतावनी कहा अपना सीयूजी नंबर खुद उठाते, सीएम हैल्पलाइन,आई जी आर एस पर आई शिकायतों का करें निस्तारण-सुबह रोज करें जनसुनवाई
विरेन्द्र चौधरी/गगन त्यागी
लखनऊ। एक कहावत है रात को आठ बजे मोदी जी का नया फरमान आ सकता है। उत्तर प्रदेश में २४×७ कभी भी किसी भी समय योगी जी फरमान आ सकता है क्योंकि योगी जी २४ घंटे एक्शन में रहते हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार मुखिया योगी आदित्यनाथ जी ने कल ही एक नया फरमान जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा है अधिकारी कार्यदिवस में अपने अपने कार्यालयों पर रहकर सुबह १० बजे से ११ बजे तक जनसुनवाई करें और जन समस्यायों का निस्तारण करें। अधिकारीगण अपना सीयूजी नंबर उठाये। योगी ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि सी एम हैल्प लाइन व आई जी आर एस "CM HELPLINE OR I G R S" पर मिली जानकारी का तुरंत समाधान करें नहीं तो कार्यवाही के लिए तैयार रहें।
मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश दुर्गा शंकर मिश्रा ने सभी जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि जनसुनवाई में कोताही नहीं बरती जाए। प्राथियों की जनसमस्याओं को प्राथमिकता से निबटारा करें। उन्होंने यह भी कहा अपने अधीनस्थ अधिकारी, कर्मचारी के भ्रष्ट होने की शिकायत मिलती है तो एक्शन ले। एक से अधिक बार कोई शिकायतकर्ता शिकायत करता है तो उसका मूल कारण समझे, दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करें। श्री मिश्रा ने कहा अगर प्रार्थी की जनसमस्या अधिक समय से लंबित हैं तो राजस्व अधिकारी व पुलिस अधिकारी को फोन करके समस्यायों को निबटारा करायें। उन्होंने कहा विशेषकर भूमि संबधी विवाद कमिश्नर, पुलिस कमिश्नर, एसएसपी अगर आवश्यक समझे तो राजस्व अधिकारियों के साथ संयुक्त टीम बनाकर समस्यायों का निस्तारण करायें। उन्होंने कहा जन समस्यायों को जल्द निपटारा करें या करायें, नहीं तो सख्त कार्रवाई होगी।
0 Comments