Ticker

6/recent/ticker-posts

उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा ने की महिला जनसुनवाई

उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा ने की महिला जनसुनवाई
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से लाभान्वित 08 बालक/बालिकाओं को लैपटॉप वितरित
                     
  सूचना विभाग 

सहारनपुर । मिशन शक्ति अभियान फेज-04 के अन्तर्गत मा0 अध्यक्ष, उ0प्र0 राज्य महिला आयोग, लखनऊ श्रीमती विमला बाथम द्वारा महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाये जाने तथा महिला उत्पीड़न की रोकथाम व महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के उद्देश्य से सर्किट हाउस सभागार में पूर्वान्ह 11ः30 बजे से समीक्षा बैठक/जागरूकता चौपाल शिविर एवं महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


समीक्षा बैठक के दौरान मा0 अध्यक्ष द्वारा महिला कल्याण विभाग, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, पिछड़ावर्ग कल्याण विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, बेसिक शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की गहन समीक्षा करते हुए योजनाओं को अधिकाधिक जनसामान्य तक पहुँचाने के निर्देश दिये गये। जनसुनवाई के दौरान मा0 अध्यक्षा द्वारा कुल 18 प्रकरणों को सुना गया जिसमें से 02 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, 01 स्वास्थ्य विभाग तथा 15 प्रकरण पुलिस विभाग (घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़न, छेड़छाड़) से सम्बन्धित पाये गये। मा0 अध्यक्षा द्वारा उक्त प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए निस्तारण कर आख्या उपलब्ध कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।


इसके उपरान्त जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत मा0 अध्यक्षा द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं का जरूरतमंदों तक शत प्रतिशत लाभ पहुँचाकर महिलाओं को उनके अधिकारों, विद्यमान कानूनों की जानकारी, पात्र महिलाओं का सम्बन्धित योजनाओं में रजिस्ट्रेशन तथा सम्बन्धित योजनाओं का साहित्य वितरण कर जागरूक किया गया जिसके तहत महिला कल्याण विभाग, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लगाये गये स्टॉलों का निरीक्षण करते हुए संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने सम्बन्धी जानकारी ली गयी। मा0 अध्यक्षा द्वारा उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से लाभान्वित 08 बालक/बालिकाओं को लैपटॉप का वितरण करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बालिकाओं को उनके नाम की नेम प्लेट  व पति की मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन(विधवा पेंशन) योजना से लाभान्वित 05 महिलाओं को स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये। उक्त के साथ ही मा0 अध्यक्षा द्वारा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के तहत 05 महिलाओं की गोदभरायी तथा 05 नवजात शिशुओं का अन्नप्रासन कराया गया। मा0 अध्यक्षा द्वारा श्रम विभाग से 03 लाभार्थियों को 55-55 हजार रूपये पुत्री शादी अनुदान, स्वास्थ्य विभाग से 05 लाभार्थियों को आयुष्मानकार्ड तथा खाद्य एवं रसद विभाग के तहत 05 लाभार्थियों को राशन वितरण किया गया।
इस अवसर पर अपरजिलाधिकारी (प्रशासन) श्रीमती अर्चना द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री प्रेमचन्द, उप निदेशक, महिलाकल्याण श्री पुष्पेन्द्र सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती मीनू सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती आशा त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नगर(प्रथम) श्री अजेन्द्र यादव, प्रभारी महिला थाना श्रीमती मोनिका चौहान  तथा सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments