हको के लिए किसी हद तक भी होगा आंदोलन--भाजपा की योगी सरकार अपने घोषणा पत्र के अनुसार किसानों के बिजली के बिल निशुल्क करें--गन्ना भुगतान ब्याज और गन्ने का लाभकारी रेट ₹600 कुंटल कराने तक संघर्ष जारी रहेगा-भगत सिंह वर्मा
विरेन्द्र चौधरी /गगन त्यागी
देवबंद-आज यहां निकटवर्ती ग्राम कुरलकी में किसानों की बैठक करते हुए पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भारतीय किसान यूनियन वर्मा के राष्ट्रीय संयोजक भगत सिंह वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण किसान बर्बादी के कगार पर हैं। बेरोजगार शिक्षित युवाओं को नौकरी नहीं है, गरीब आदमी छोटा कारोबार करने वाले दो रोटी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। अमीर और अमीर होता जा रहा है गरीब और गरीब हो रहा है, जिसके लिए भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार जिम्मेदार है।
भगत सिंह वर्मा ने कहा कि भाजपा की योगी सरकार ने अपने घोषणा पत्र में कहा था की प्रदेश के किसानों को कृषि कार्य हेतु बिजली नलकूपों के लिए बिजली निशुल्क दी जाएगी और प्रदेश में बिजली के रेट आधे किए जाएंगे। योगी सरकार अपने चुनावी वादों को पूरा नहीं कर रहे हैं, जिससे किसानों मजदूरों छोटे व्यापारियों दुकानदारों नौजवानों में भारी रोष व्याप्त है। भगत सिंह वर्मा ने कहा कि चीनी मिल गन्ना किसानों को 14 दिन तो दूर 14 महीने में भी गन्ना भुगतान नहीं कर रहे हैं और माननीय हाईकोर्ट व माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद भी प्रदेश की चीनी मिलों से योगी सरकार गन्ना किसानों को ब्याज का भुगतान नहीं करा रही है। गन्ने की पैदावार पर लगातार लागत बढ़ती जा रही है इस हिसाब से गन्ने का लाभकारी रेट ₹600 कुंटल गन्ना किसानों को मिलना चाहिए।
किसान नेता भगत सिंह वर्मा ने योगी सरकार को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसानों को बिजली निशुल्क नहीं की गई बिजली के रेट आधे नहीं किए गए और बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी नहीं दी गई और चीनी मिलों से गन्ना भुगतान ब्याज और गन्ने का लाभकारी रेट ₹600 कुंटल नहीं किया गया तो प्रदेश के किसान मजदूर छोटे व्यापारी युवा शक्ति 11 जुलाई 2022 से देवबंद मेला ग्राउंड से बड़े आंदोलन का आगाज करेंगे। और अपने हकों के लिए किसी भी हद तक जाएंगे जिसकी तैयारियां भारतीय किसान यूनियन वर्मा और पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा गांव गांव पंचायत करके कर रहे हैं। 11 जुलाई को देवबंद में ऐतिहासिक रैली होगी जिसमें 2 दर्जन से अधिक किसान संगठन और अन्य दल भाग लेंगे जिसकी तैयारियां जोर शोर से की जा रही है।
बैठक की अध्यक्षता भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव चौधरी ऋषि पाल सिंह प्रधान और संचालन प्रदेश महामंत्री आसिम मलिक ने किया। बैठक में चौधरी सुखपाल सिंह विकास चौधरी राजवीर सिंह दीक्षित चौधरी मनीष चौधरी चौधरी बारू सिंह अर्जुन आयुष देशवाल प्रतीक देशवाल शिवांश चौधरी चौधरी चमन सिंह ने भाग लिया।
0 Comments