Ticker

6/recent/ticker-posts

पाकिस्तान की सैयदा शहनाज़ बीवी बोली जज से, मुझे न्याय दो या हिन्दुस्तान भेज दो

मुझे न्याय दो या हिन्दुस्तान भेज दो--35 साल से महिला लड़ रही मुकदमा-महिला को नहीं मिल रहा था न्याय -महिला की जमीन पर कर रखा है भूमाफिया ने कब्जा

विरेन्द्र चौधरी 

 पाकिस्तान। हमारे देश न्यायिक प्रक्रिया बहुत लंबी है लेकिन पडौसी देश पाकिस्तान में न्यायिक व्यवस्था का ये हाल कि एक महिला को ३५ साल से न्याय नहीं मिला तो उसने जज से कहा मुझे हिन्दुस्तान भेज दो,ताकि मैं सम्मान के साथ जी सकुं।



   समाचार एजेंसी आईएनएस के अनुसार सैयदा शहनाज़ बीवी बहावलनगर की रहने वाली है,जिसकी पांच मरला जमीन पर भूमाफिया ने कब्जा कर रखा है। जिसके लिए वो 35 साल से मुकदमा लड़ रही है। लेकिन उसे न्याय नहीं मिल पा रहा है। मुकदमे से परेशान महिला ने जज को कहा, उसके पास दिन में दो बार खाने के पैसे नहीं हैं, पैरवी के लिए वकील की फीस देने के लिए पैसे नहीं हैं। वह स्वयं मुकदमा लड़ रही है। जज साहब आप मुझे हिन्दुस्तान भेज दीजिए ताकि मैं सम्मान से जी सकूं

एक अख़बार को शहनाज़ ने बताया कि बंटवारे के समय मेरा परिवार पाकिस्तान आ गया था, क्योंकि हमें बेहतर जीवन जीने का वायदा किया गया था।

महिला की बात सुनने के बाद मुख्य न्यायाधीश अमीर भट्टी ने कहा इस मामलें में अदालत विपक्षी को तलब करेगी। महिला को भारत भेजने के जवाब में जज ने कोई टिप्पणी नहीं की। हां इतना जरूर कहा वह उसे न्याय का आश्वासन जरूर दें सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments