Ticker

6/recent/ticker-posts

योगी सरकार में एसडीएम का स्टैनो करोड़पति --कहां हो योगी जी:::: अशोक मलिक

भारतीय किसान यूनियन (वर्मा) ने किया कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन--आय से अधिक सम्पत्ति रखने के दोषी के खिलाफ अविलम्ब कार्यवाही की मांग--योगी सरकार ईमानदार हो सकती है लेकिन योगी की कमांड भ्रष्ट अधिकारियों पर नहीं--भगत सिंह वर्मा 

विरेन्द्र चौधरी 

सहारनपुर 13 जून। भारतीय किसान यूनियन (वर्मा) ने आज कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर आज आय से अधिक सम्पत्ति रखने के दोषी के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपकर अविलम्ब कार्यवाही की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि दोषी के खिलाफ अविलम्ब कार्यवाही न हुई तो भाकियू(वर्मा) आंदोलन तेज करेगा। 


समाचार के अनुसार प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय संयेाजक भारतीय किसान यूनियन वर्मा व राष्ट्रीय अध्यक्ष पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा भगत सिंह वर्मा ने कहा कि वर्तमान में तहसील सदर में कार्यरत स्टैनो अशोक कुमार पूर्व में बेहट व नकुड़ तहसील में भी कार्यरत रहा है, जिसने खनन माफिया हाजी इकबाल के साथ मिलकर अवैध खनन कराया और करोड़ों रूपये की अवैध सम्पत्ति अपने व अपने परिवार जनों के नाम करा ली है। उन्होंने बताया कि अशोक कुमार ने तहसील बेहट में खसरा नं0 250म व 251 म 04300 व 0.4700 है0 के अलावा खसरा नं0 252म. 265 म.25म, 256 म.254/1, 244 क्रमशः 0.0460, 0.150,0.4100,0.47001,1.3620,0.670 है0 सहित खसरा नं0 250 म.251म क्रमशः 0.4300,0.4700 है0 भूमि के करीब मौके पर 300 बीघा से भी अधिक भी भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा है।

राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक मलिक व विरेन्द्र चौधरी राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष PPMM ने कहा कि नकुड़ तहसील में भी ग्राम टोली के पाल्ला व महावीर की 30 बीघा, रकमे की जमीन 15 बीघा, स्व.नेत्रपाल की पत्नी की 10 बीघा, टोली भटटे की 30 बीघा, ग्राम जगैता की 60 बीघा, ग्राम सबदलपुर की करीब 100 बीघा सहित एक निजी स्कूल ग्राम टोली भटटे पर दो बीघा जमीन पर बने हुए स्कूल की बिल्डिंग पर आधी ध्वस्त करके जबरदस्ती कब्जा कर रखी है जगहैता ग्राम में पदम लाला की 25 बीघा जमीन खरीदी जा रही है। इसके अलावा शहरी क्षेत्र मे आवास विकास एवं स्टेट बैंक कालोनी में एक-एक आलीशान कोठी, सैक्टर-99, पैरामाउन्ट, शिव विहार सहित अन्य क्षेत्रों में एक दर्जन के करीब आवासीय प्लाट भी है। इसके अलावा अन्य भूमि भी इसने अपने रिश्तेदारों आदि के नाम कर रखी है और काफी जमीनों पर अवैध कब्जा भी किया हुआ है जिनकी जांच करायी जानी अति आवश्यक है। 


उन्होंने कहा कि चौंकाने वाला तथ्य यह है कि उक्त स्टैनो अशोक कुमार का बेटा अक्षय संगम, पुत्री अर्चना संगम जो कि अविवाहित बेरोजगार थे, और पत्नी एक गृहणि है तो फिर इनके पास सैकड़ों बीघा जमीन किस प्रकार आयी। इसकी भी जांच करायी जानी अति आवश्यक है। प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों का ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपते हुए कहा कि यह भ्रष्टाचार का गंभीर मामला है,ऐसे मामलों में अविलम्ब कार्यवाही होनी चाहिए।

 प्रदर्शनकारियों में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा व संयोजक भारतीय किसान यूनियन वर्मा भगत सिंह वर्मा, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पीपीएमएम विरेन्द्र चौधरी, रविन्द्र चौघरी गुर्जर राष्ट्रीय महासचिवPPMM,, अशोक मलिक राष्ट्रीय प्रवक्ता BKU Verma, आसिम मलिक प्रदेश महामंत्री, नीरज कपिल प्रदेश उपाध्यक्ष, गयूर आलम, के.पी.सिंह, हंस कुमार, संदीप कुमार, सौरभ कुमार, मनोज चौधरी, श्रवण धीमान, संजय धीमान, आशीष कुमार, आदित्य नामदेव, अनुज कुमार सहित भारी संख्या में भाकियू (वर्मा) पदाधिकारी शामिल रहे। 

                    इस वीडियो को जरूर देखें 


विरेन्द्र चौधरी ने कहा योगी जी आप और आपकी सरकार ईमानदार हो सकती है, लेकिन भ्रष्ट अधिकारियों, कर्मचारियों और आपके खास मंत्री खुलेआम भ्रष्टाचार कर रहे हैं। अगर ऐसा नहीं है तो करोड़ों का खनन किसकी शह पर सहारनपुर से नोएडा तक पहुंच रहा है।

Post a Comment

0 Comments