सीडीओ ने किया विकासखण्ड नागल का औचक निरीक्षण--निरीक्षण में मिली अव्यवस्थाएं--प्रतिकूल प्रविष्टि के साथ स्पष्टीकरण तलब
विरेन्द्र चौधरी
सहारनपुर । मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार द्वारा विकासखण्ड नागल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में खण्ड विकास अधिकारी कक्ष में डिस्पले पर अच्छें कार्यों के फोटोग्राफ अव्यवस्थित ढंग से लगे पाये गये। खण्ड विकास अधिकारी द्वारा मण्डलायुक्त द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में वॉलीबाल कोर्ट के सम्बन्ध में कोई कार्य विकास खण्ड क्षेत्र में अभी तक नहीं कराया गया है। कार्यालय में साफ-सफाई संतोषजनक नहीं मिली। कार्यालय परिसर में निर्मित सामुदायिक शौचालय जिसका निर्माण वर्ष 2020-21 में हुआ है, का बाहरी दीवार से पेंट उतर रहा है। शौचालय की फर्श का टाईल्स का कार्य संतोषजनक नहीं मिला। अभी वर्तमान में शौचालय में कार्य होना शेष है। शौचालय में लाईट नहीं है और अभी तक रैलिंग भी नहीं लगी है। इस बारे में जानकारी ली गयी कि कार्य क्यों पूर्ण नहीं है तो बताया कि सम्बन्धित ठेकेदार कार्य नहीं कर रहा है।निरीक्षण में यह भी ज्ञात हुआ कि यह ठेकेदार वही है जिसकों मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड रामपुर मनिहारान के औचक निरीक्षण में कार्य में की जा रही लापरवाही के सम्बन्ध में काली सूची में डालने के निर्देश दिये गये थे। खण्ड विकास अधिकारी को तत्काल ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही कर निर्मित शौचालय को पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये। कार्यालय में रंगाई-पुताई का कार्य अभी शुरू नहीं हुआ है। स्थलीय निरीक्षण कार्यालय में वॉल पेंटिग का कार्य प्रगति पर पाया गया। कार्यालय में कनिष्ठ के अभिलेखों का निरीक्षण किया गया। सभी अभिलेख अपूर्ण पठनीय नहीं है निर्धारित प्रारूप पर नहीं मिलें। जनसूचना पंजिका अव्यवस्थित ढंग से पायी। पंजिका के पन्ने फटे हुए है जिनकों सम्बन्धित लिपिक द्वारा चिपकाये बिना ही आलपीन से टैग कर रखा है। जनसूचना पंजिका अपूर्ण पायी गयी। इस सम्बन्ध में सम्बन्धित पटल सहायक श्री कुलदीप को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की गयी। कार्यालय में स्थापना पटल पर सभी अभिलेख अव्यवस्थित ढंग से रखे मिलें। सभी शासकीय पत्र पत्रावलियों में लूज रखे हुए स्थापना पटल सहायक द्वारा भी शासकीय कार्य में अपेक्षित रूचि नहीं ली जा रही है। खण्ड विकास अधिकारी को स्थापना पटल सहायक श्री अनिल कुमार शर्मा का उक्त कृत्य हेतु स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये। अभिलेखों के परीक्षण में ग्राम सचिव श्री प्रयांशु कुमार की व्यक्तिगत पत्रावली का अवलोकन किया गया। खण्ड विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि श्री प्रयाशु बिना बताये कार्यालय से अनुपस्थित रहते है और क्षेत्र में भी कार्य नहीं कर रहे।
इस सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी सहारनपुर द्वारा खण्ड विकास अधिकारी नागल को श्री प्रयाशु की समस्त अभिलेख पत्रावली में रखते हुए सी0डी0ओ0 कार्यालय भिजवाये जाने के निर्देश दिये ताकि प्रकरण के सम्बन्ध में जांच की जा सकें। स्थलीय निरीक्षण में मुख्य विकास अधिकारी को आभास हुआ कि मण्डलायुक्त द्वारा कार्यालय प्रबन्धन के सम्बन्ध में दिये गये निर्देशों का खण्डविकास अधिकारी द्वारा कोई पालन नहीं किया जा रहा है। कार्यालय में तत्काल सुधार की आवश्यकता परिलक्षित हुई है और खण्डविकास अधिकारी को भी स्पष्टीकरण प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये गये।
0 Comments