स्टेडियम में वृक्षारोपण किया जाए--प्रतिभावान बैडमिंटन खिलाडी सार्थक सोम की जिलाधिकारी ने की प्रशंसा बढाया मनोबल
विरेन्द्र चौधरी
सहारनपुर। जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में अपरान्ह 04ः00 बजे आयोजित जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि स्वस्थ रहने के लिए खेलों पर ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होने निर्देश दिए कि जनपद सहारनपुर मंे स्थित स्टेडियम में वृक्षारोपण करवाया जाए। जोकि कम लम्बाई के तथा छायादार वृक्षों को लगाया जाए। आर्थिक रूप से कमजोर खिलाडियों को खेल के सामान को उपलब्ध करवाया जाए। किसी भी खिलाडी को
कोई भी समस्या न आने पाए इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।
जनपद के प्रतिभावान बच्चों के लिए उच्च स्तरीय ट्रेनिंग की व्यवस्था की जाए। स्टेडियम में जनपद के खिलाडियों के लिए नामांकन की निश्चित प्रक्रिया तय करते हुए उन्हे प्राथमिकता दी जाए। स्टेडियम में बने शानदार रनिंग ट्रेक को केवल खिलाडियों/धावकों के लिए ही उपयोग किया जाए।
इस अवसर पर जिले के प्रतिभावान बैडमिंटन खिलाडी सार्थक सोम को जो अन्डर 13 वर्ष आयुवर्ग में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता गोरखपुर और बंदायूं में एकल वर्ग मे सिल्वर मेडल तथा डबल वर्ग मंे स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले युवा खिलाडी को जिलाधिकारी महोदय ने प्रमाण पत्र देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। एवं जनपद का नाम आगे ले जाने के लिए प्रोत्साहित किया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र, अपर नगर आयुक्त श्री राजेश यादव, क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी श्री प्रेम कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री रविदत्त सहित संबंधित अधिकारी और कोच उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिले के प्रतिभावान बैडमिंटन खिलाडी सार्थक सोम को जो अन्डर 13 वर्ष आयुवर्ग में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता गोरखपुर और बंदायूं में एकल वर्ग मे सिल्वर मेडल तथा डबल वर्ग मंे स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले युवा खिलाडी को जिलाधिकारी महोदय ने प्रमाण पत्र देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। एवं जनपद का नाम आगे ले जाने के लिए प्रोत्साहित किया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र, अपर नगर आयुक्त श्री राजेश यादव, क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी श्री प्रेम कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री रविदत्त सहित संबंधित अधिकारी और कोच उपस्थित रहे।
0 Comments