बस अड्डे की भूमि चिन्हित करने के लिए मंत्रीगणों के समूह ने किया निरीक्षण--ग्राम रणदेवा में हर घर जल योजना का निरीक्षण
सूचना विभाग
सहारनपुर। माननीय मंत्री प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग श्री आशीष पटेल जी, मा0 राज्य मंत्री उच्च शिक्षा विभाग श्रीमती रजनी तिवारी जी एवं मा0 राज्यमंत्री, (स्वतंत्र प्रभार), परिवहन विभाग उ0प्र0 श्री दया शंकर सिंह जी द्वारा जनपद के भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत मानकमऊ एवं कांशीराम कालोनी बस अड्डा का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होने मानकमऊ बस अड्डे पर बस में बैठे यात्रियों से यातायात संबंधी समस्याओं को जाना और बस की खराब सीट पर संबंधित अधिकारी को फटकार लगायी। उन्होने निर्देश दिए कि कायाकल्प योजना के तहत बसों को व्यवस्थित रखते हुए यात्रियों को सुविधाएं दी जाए। उन्होने कांशीराम कालोनी स्थित बस अड्डे का जायजा लेते हुए इस स्थान को बस अड्डे के लिए अन्तिम रूप देते हुए जिलाधिकारी महोदय को जल्द से जल्द प्रपोजल बनाकर भेजने के निर्देश दिए जिससे यात्रियों की समस्याओं का शीघ्रता से निस्तारण किया जा सके।
निरीक्षण के समय माननीय सांसद श्री प्रदीप चौधरी, विधायक शहर श्री राजीव गुम्बर, विधायक रामपुर मनिहारान श्री देवेन्द्र निम, विधायक गंगोह श्री किरत चौधरी, विधायक नकुड श्री मुकेश चौधरी, मेयर श्री संजीव वालिया, जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार एवं परिवहन विभाग के अधिकारीगण सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
इसके पश्चात माननीय मंत्री प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग श्री आशीष पटेल जी, माननीय राज्य मंत्री उच्च शिक्षा विभाग श्रीमती रजनी तिवारी जी द्वारा जल जीवन मिशन हर घर जल के अन्तर्गत ग्राम रणदेवा विकास खण्ड नकुड का निरीक्षण किया गया।
माननीय मंत्री जी द्वारा रणदेवा ग्राम पेयजल योजना पर निर्माणाधीन पम्प हाउस, टयूबवैल बाउन्ड्रीवाल, अवर जलाशय एवं पाईप लाईन तथा एफ0एच0टी0.सी0 इत्यादि से सम्बन्धित जानकारी मांगी गई जिस पर अधिशासी अभियन्ता, उ0प्र0 जल निगम (ग्रामीण) द्वारा अवगत कराया गया कि सोलर आधारित टयूबवैल का निर्माण लगभग 165 मी0 गहराई तक पूर्ण किया गया है जिसकी क्षमता 750 एल0पी0एम0 है। पम्प हाउस की खुदाई का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। बाउन्ड्रीवाल का कार्य 114 मी0 लम्बाई में पूर्ण हो चुका है। अवर जलाशय 225 किली0/12 मी0 स्टेजिंग का कार्य अभी प्रारम्भ नही हुआ है। मा0 मंत्री जी द्वारा बाउन्ड्रीवाल के कार्य की प्रशंसा की गई । मा0 मंत्री द्वारा ग्राम में बिछाई गई पाईप लाईन का भ्रमण किया गया एवं ग्राम प्र्रधान तथा अन्य ग्रामवासियों से डाली गई पाईन लाईन की गहराई इत्यादि के बारे में जानकारी ली गई जिस पर ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि डाली गई पाईप लाईन लगभग 3 से 3.50 फुट की गहराई पर डाली गई है। एवं पाईप की गुणवत्ता ठीक है। पाईप की गुणवत्ता की जॉच हेतु मा0 मंत्री जी द्वारा जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये गये । ग्राम प्रधान द्वारा मां0 मंत्री जी से शिकायत की गई कि ग्राम में अधिकतर पाईप लाईन 2 इंच व्यास की डाली गई है जिस पर मा0 मंत्री द्वारा अवगत कराया गया कि पाईप लाईन डिजाईन के अनुसार ही डाली जाती है एवं उसी के अनुसार ही आपके ग्राम में भी डाली गई है। अतः इस बात से आप निश्चिंत रहे कि पाईप लाईन कम व्यास की डाली गई है। मा0 मंत्री जी द्वारा योजना के समस्त कार्य समयान्तर्गत पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।
श्री आशीष पटेल जी ग्राम रणदेवा, विकासखण्ड नकुड में ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शौचालय के भली-भांति प्रकार संचालन किये जाने की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी। शौचालय के मुख्य द्वार पर किये गये टाईल्स कार्य, पैन्टिंग कार्य एवं निर्माण कार्य की गुणवत्ता की भी प्रश्ंासा की गयी। माननीय मंत्री जी द्वारा जिलाधिकारी, को निर्देश दिये गये कि ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायें। समग्र रूप से पंचायती राज एवं ग्राम्य विकास कार्य हेतु मौके पर उपस्थित खण्डविकास अधिकारी, नकुड की भी प्रंशसा की गयी।
निरीक्षण के समय मा0 सांसद श्री प्रदीप चौधरी, विधायक नकुड श्री मुकेश चौधरी, जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार, अधिशासी अभियन्ता, जल निगम (ग्रामीण), सहारनपुर एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments