Ticker

6/recent/ticker-posts

राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा आज बुधवार जनपद में महिला जनसुनवाई करेंगी

 राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा कल जनपद में महिला जनसुनवाई करेंगी

सूचना विभाग 

सहारनपुर ‌। जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की माननीय अध्यक्षा श्रीमती विमला बाथम द्वारा महिलाआंे से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाये जाने, महिला उत्पीडन की रोकथाम व महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के उद्देश्य से आवेदक/आवेदिकाओं  की सुगमता के दृष्टिगत सर्किट हाऊस सभागार में 15 जून 2022 को समीक्षा बैठक, महिला जनसुनवाई, जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।



श्री अखिलेश सिंह ने बताया कि कार्यक्रमानुसार माननीय अध्यक्षा 15 जून को पूर्वान्ह 11ः30 बजे समीक्षा बैठक, अपरान्ह 12ः30 बजे महिला जनसुनवाई तथा 02ः30 बजे विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं विषयक महिला जागरूकता कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि जागरूकता कार्यक्रम हेतु सर्किट हाऊस सभागार के बराबर में स्थित बाहरी कक्ष में माननीय अध्यक्षा की अपेक्षानुसार महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, बेसिक शिक्षा विभाग, श्रम विभाग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा अपनी विभगीय स्टॉल लगाकर पात्र लाभार्थियों को सूचित करते हुए आवेदन कराये जायेंगे तथा लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ माननीय अध्यक्षा के माध्यम से वितरित किया जाएगा।
उन्होने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि अपने-अपने विभाग द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाआंे की अद्यतन सूचनाओं के साथ उक्त समीक्षा बैठक/महिला जनसुनवाई/जागरूकता कार्यक्रम हेतु 15 जून 2022 को पूर्वान्ह 11ः15 बजे सर्किट हाऊस सभागार में प्रतिभाग करने तथा संबंधित विभाग पात्र लाभार्थियों को सूचित कर स्टॉल लगाने एवं लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ माननीय अध्यक्षा के कर कमलों से वितरित कराने हेतु आवश्यक तैयारियां करना सुनिश्चित करें।

Post a Comment

0 Comments