Ticker

6/recent/ticker-posts

दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाई जाए - जिलाधिकारी

विरेन्द्र चौधरी 

सहारनपुर।जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह की अध्यक्षता मंे सायं 04ः15 बजे केलक्ट्रेट सभागार में अभियोजन शाखा की मासिक बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने अभियोजन के संबंध में की गयी कार्यवाही की समीक्षा की। इसके तहत गैंगस्टर, फौजदारी के मामलों के अन्तर्गत हत्या, आत्महत्या, दहेज हत्या, पुलिस मुठभेड, दुष्कर्म से संबंधित प्रकरणों एवं उन पर चल रही कार्यवाही की बिन्दुवार समीक्षा की।


 इस अवसर पर उन्होने निर्देश दिए कि पोर्टल पर डाटा फीडिंग का कार्य शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही साथ समन, नोटिस एवं तामीला की कार्यवाही यथाशीघ्र एवं सही तरीके से करना सुनिश्चित किया जाए ताकि अदालत की कार्यवाही में प्रगति लाई जा सके। पोक्सो के मामलों के संबंध में उन्होने निर्देश दिए कि गंभीर मामलों को चिन्हित करवाकर उन्हें जल्द से जल्द सजा दिलवाने का कार्य करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा दिये गये 100 दिन के लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए। इसके अतिरिक्त गैंगस्टर एक्ट में चिन्हित दोषियों पर अदालत की कार्यवाही को जल्द पूर्ण कर सजा दिलवाने का कार्य यथाशीघ्र किया जाए। सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि दोषियों को बख्शा न जाए एवं निर्दोष पर कार्यवाही न हो।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डॉ0 अर्चना द्विवेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रीति यादव, संयुक्त निदेशक अभियोजन श्रीमती रूबी यादव, वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी श्री अशोक त्रिपाठी, जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी श्री राजीव गुप्ता, सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता श्री दीपक सैनी, विशेष अभियोजन पोक्सो श्री संजय मलिक सहित सभी शासकीय अधिवक्ता एवं अभियोजन अधिकारी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments