सिंगल यूज प्लास्टिक का भण्डारण करने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाही के निर्देश--नदियों में प्रदूषण फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही
विरेन्द्र चौधरी
सहारनपुर।शासन के निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सिंगल यूज प्लास्टिक के उन्मूलन हेतु गठित स्पेशल टास्क फोर्स की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण के नियमों का कडाई से अुनपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण के नियमों के पालन में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित विभाग के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। पर्यावरण से किसी को भी छेड़छाड़ की अनुमति नहीं दी जायेंगी। उन्होने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगाते हुए इसका भण्डारण करने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। इस संदर्भ मंे उन्होने अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि भण्डारण के स्त्रोतों को पता किया जाए तथा उनके विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक का जब्तीकरण किया जाए एवं शासन के निर्देशों के अनुरूप जुर्माना वसूला जाए।
उन्होने सभी अधिशासी अधिकारियों को भी अपने नगर पंचायतों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए रिपोर्ट करने को कहा।
जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक में कुंआखेडा एवं गदंेवडा घाट का जीर्णोद्धार कर पर्यटन मॉडल बनाए जाने के निर्देश दिए। कृष्णी नदी के जीर्णोद्धार के संबंध में उन्होने यहां पर प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों को सख्त निर्देश दिए कि इसका निस्तारण तत्काल करें ताकि नदियों में प्रदूषण को रोका जा सके। यमुना और हिण्डन नदीं के 500 मीटर के बाढ क्षेत्र में ठोस अपशिष्ट/प्लास्टिक अपशिष्ट का निस्तारण यथाशीघ्र किया जाए। जनपद में विद्युत शवदाहगृह बनाए जाने के लिए अपर नगर आयुक्त को जमीन चिन्हित करने के निर्देश दिए। गंगा एवं उसकी सहायक नदियों जो जनपद में बहती है यमुना और हिण्डन आदि नदियों के किनारों पर 100 मीटर के दायरे पर अतिक्रमण मुक्त किये जाने के निर्देश दिए। तथा नमामि गंगे परियोजना के अन्तर्गत कार्य कर रहे विभागों को तत्काल सूचना पोर्टल पर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
वृक्षारोपण के संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्कूलों में वृक्षारोपण करवाने के निर्देश दिए। शासन के निर्देशों के अनुरूप गडढे खोदने के लक्ष्य को समय से पूरा करने के निर्देश दिए। फूड, फॉरेस्ट और शक्तिवन के लिए स्थान चिन्हित कर पौधारोपण की कार्यवाही महिलाओं द्वारा करवाये जाने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार, डीएफओ सामाजिक वानीकि आई0सी0सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री प्रेमचन्द, जिला उद्यान अधिकारी श्री अरूण कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री रविदत्त, बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री अम्बरीष कुमार, जिला सूचना अधिकारी श्री दिलीप कुमार गुप्ता, जिला कृषि अधिकारी श्री धीरज कुमार, पर्यावरणविद डॉ0 उमर सैफ सहित जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति के सदस्य एवं उद्योगपति तथा संबंधित विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
क्या आप चाहते हैं उत्तर प्रदेश में टोल फ्री हो,तो सुने भगत सिंह वर्मा को
0 Comments