Ticker

6/recent/ticker-posts

सहारनपुर का शेर नेशनल अवार्ड से गुरदासपुर पंजाब में सम्मानित

 विजयकान्त चौहान नेशनल अवार्ड से गुरदासपुर पंजाब में सम्मानित 

विरेन्द्र चौधरी 

सहारनपुर : सहारनपुर के शेर विजयकांत चौहान संस्थापक वंदेमातरम मिशन एक चिंगारी को गुरूदासपुर पंजाब की एक सामाजिक संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान इन्हें गौसेवा, रक्तदान व हिंदू संस्कृति के प्रचार प्रसार के संबंध में दिया गया।

 विजयकान्त चौहान भगतसिंह जूनियर संस्थापक वन्देमातरम मिशन एक चिंगारी ट्रस्ट सहारनपुर को आज गुरदासपुर पंजाब में गौसेवा रक्त दान सेवा देशभक्ति के प्रचार प्रसार व समाजसेवा आदि कार्यो में निरन्तर पिछले 30 वर्षों से भी ज्यादा समय से किये जा रहे ऐतिहासिक कार्यो के लिए ब्लड डोनेशन सोसायटी गुरदासपुर पंजाब द्वारा चन्दन पैलेस में आयोजित नेशनल अवार्ड कार्यक्रम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  शैलजा कादरी धर्म पत्नी डिप्टी कमिंशनर मोहम्मद इशफाक गुरदासपुर पंजाब एवम।गुरमीत सिंह sp हेड क्वार्टर पंजाब पुलिस कार्यक्रम सयोजक प्रेम ठाकुर अध्यक्ष ब्लड सोसायटी राजेश बब्बी संस्थापक ब्लड सोसायटी आदि समस्त टीम ब्लड सोसायटी गुरदासपुर पंजाब द्वारा  सम्मान पत्र और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।



विजयकान्त चौहान भगतसिंह जूनियर संस्थापक वन्देमातरम मिशन एक चिंगारी ट्रस्ट द्वारा भी कार्यक्रम सयोजक प्रेम ठाकुर व  समस्त ब्लड सोसायटी की पूरी  टीम को ऐतिहासिक कार्यक्रम की सफलता और संस्था द्वारा किये जा रहे रक्तदान क्षेत्र ऐतिहासिक कार्यो के लिए रक्तविर सम्मान सर्टिफिकेट प्रदान कर भगवा पटका पहनाकर सम्मानित किया गया

साथ विजयकान्त चौहान द्वारा  ही मुम्बई से आये रक्तविर श्री मान अमित शुक्ला अध्यक्ष ब्लड हेल्प हिंदुस्तान एवम श्री मति बिंदिया बिंदु बाला जी अध्य्क्ष  चौधरी राम लाल एक आशा हेल्पिंग फाउंडेशन श्री मान कमल माणिक पूरी रायपुर छत्तीसगढ़ को भी रक्तविर सम्मान सर्टिफिकेट प्रदान कर भगवा पटका पहनाकर समान्नित किया गया।विजयकान्त चौहान ने बताया कार्यकम में 400 से भी ज्यादा युवाओ ओर माताओ बहनों ने रक्त दान कर रक्तदान के लिए अन्य युवाओ को जागरूक करने का संकल्प लिया।



विजयकान्त चौहान ने पंजाब महाराष्ट्र मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश छत्तीसगढ़ हिमाचल हरियाणा दिल्ली उत्तराखण्ड आदि देशभर से आये लगभग 250 लोगो को विभिन क्षेत्रो में किये गए कार्यो के लिए नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया

बड़ी एलडी स्क्रीन पर पूरे कार्यक्रम का लाइव वीडियो और पंजाब की लोक संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक भंगड़ा देशभक्ति कार्यक्रम भी आकर्षण का केंद्र रहा।

इस दौरान कार्यक्रम सयोजक प्रेम ठाकुर राजेश बब्बी मन्नू शर्मा ,नवीन कुमार,परवीन अत्रि,कन्नू संधू,देवेंद्रजीत सिंह,आदर्श कुमार,अवतार सिंह घुमान,सरदार मनजोत सिंह,गुरविंदर सिंह,अभय महाजन, मुनीश कुमार ,s k p s बाजवा ,रिक्की महंत,सुखविंदर मलहि,हरदीप सिंह खहलो,पलविंदर सिंह महल,s k सोनू मलहि,दीपक अत्रि,पवन बभोरिया,निश्चित कुमार,पवन राजपूत,मोनू वनडे,शेमपी शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह,रविन्द्र सिंह, रोहित बाजवा रोहित महाजन सुन्नी कुमार सुनील कुमार आदि देश भर से आये सेकड़ो रक्तविरो ने कार्यक्रम के समापन पर रक्त दान क्षेत्र में समाज को जागरूक करने का संकल्प लिया और अंत मे संस्था द्वारा बहुत सुंदर भोजन व्यवस्था के लिए सभी का आभार प्रकट किया गया ।



Post a Comment

0 Comments