Ticker

6/recent/ticker-posts

सावधान - महबूबा से मिलने जाओगे तो मौके पर पहुंचेंगे पत्रकार और क्राईम ब्रांच

 सावधान - महबूबा से मिलने जाओगे तो मौके पर पहुंचेंगे पत्रकार और क्राईम ब्रांच 


विरेन्द्र चौधरी

सहारनपुर। एक लड़की आपसे सोशल मीडिया पर संपर्क करती है, फिर धीरे धीरे संबध बनाती है, प्यार भरी बातें करती है।फिर दोनों कहीं मिलते हैं। जैसे ही आप अपनी महबूबा से मिलने है, मौके पर तुरंत एस ओ जी और पत्रकार प्रगट हो जाते हैं। फिर आप होते हैं ब्लैकमेल। ऐसा ही एक मामला सहारनपुर में सामने आया है।


समाचार के अनुसार सोशल मीडिया पर एक युवती आपके व्हाट्स, इंस्टाग्राम, मैसेंजर पर अजनबी से दोस्ती करती थी, फिर प्यार का नाटक करके सामने वाले को उत्तेजित करती थी।जब युवक मिलने की बेताबी शो करता था।तो युवती उसे कहीं एकान्त स्थान,होटल आदि जगह पर बुलाती थी। 

जब दोनों मिलते थे तभी अचानक क्राईम ब्रांच एस ओ जी पत्रकार पहुंच कर उनकी फोटो खींचते थे, वीडियो बनाते थे। फिर उस युवक से मोटी रकम वसूली जाती थी। 

दरअसल पुलिस उपाधीक्षक और थाना प्रभारी मंडी अविनाश गौतम को सूचना मिल रही थी कि शहर में फर्जी पत्रकारों, फर्जी एस ओ जी और एक महिला सोशल मीडिया के जरिए युवकों को फंसा कर लाखों रूपयों की ठगी कर रहे है। इस सूचना पर पुलिस एलर्ट हो गयी।

थाना मंडी पुलिस ने इस गिरोह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लेकिन युवती और गैंग के कुछ सदस्यों की गिरफ्तारी बाकि है,जो फिलहाल फरार हो गए। संदेश समाचार -- युवक और युवतियां सोशल मीडिया का इस्तेमाल तो करें लेकिन संभलकर। केवल उन्हीं से बात करें जिन्हें आप जानते हो।सोशल मीडिया पर ऐसे सैंकड़ों गैंग काम कर रहे हैं। असावधानी बरतने पर इनके अगले शिकार आप भी हो सकते हैं।


पकड़े गये अभियुक्त हैं शमशाद कलसिया रोड़ सहारनपुर,मुखिया पुत्र नसीम शिवधाम कालोनी सहारनपुर,इस्तखार रायवाला

Post a Comment

0 Comments