Ticker

6/recent/ticker-posts

सहारनपुर के किसानों को मिलें शामली बागपत के किसानों के बराबर मुआवजा --भगत सिंह वर्मा

सहारनपुर के किसानों को भूमि अधिग्रहण का मुआवजा जिला शामली व जिला बागपत के बराबर दिया जाए - भगत सिंह वर्मा।

विरेन्द्र चौधरी/गगन त्यागी 

सहारनपुर-आज यहां कलेक्ट्रेट पार्क में पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा व भारतीय किसान यूनियन वर्मा की बैठक को संबोधित करते हुए पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भारतीय किसान यूनियन वर्मा के राष्ट्रीय संयोजक भगत सिंह वर्मा ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष बाद भी देश के अन्नदाता किसानों की सरकारें उपेक्षा कर रही हैं। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।


भगत सिंह वर्मा ने कहा कि दिल्ली देहरादून हरित कॉरीडोर हरिद्वार में किसानों की भूमि अधिग्रहित की गई है। जिसमें सहारनपुर जिले के किसानों का सबसे कम मुआवजा तय किया गया है । जबकि शामली बागपत जिलों में किसानों को अधिक मुआवजा दिया गया है। भगत सिंह वर्मा ने कहा कि अन्नदाता किसानों का जमीन से काफी लगाव है और कई पीढ़ियों से किसान खेती करके अपनी गुजर-बसर कर रहे हैं। सरकार व जिला प्रशासन ओने पौने दाम में किसानों की जमीन हड़प करना चाहती है। भगत सिंह वर्मा ने कहा कि सहारनपुर जिले के किसानों को आबादी क्षेत्र में 40 लाख रुपए बिगा और अन्य में 30 लाख रुपए बिगा मुआवजा दिलाने के लिए सहारनपुर के किसान बड़ा आंदोलन करके संघर्ष करेंगे। 



भगत सिंह वर्मा ने कहा कि किसानों को जायज मुआवजा के साथ किसानों की फसलों के और पेड़ों का उचित मुआवजा दिलाने सीड़की झबरेड़ा मार्ग पर हाईवे में आवागमन का रास्ता बनाने सहित 12 मांगों से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल जी को भेजा। बैठक के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष भगत सिंह वर्मा के नेतृत्व में किसानों ने कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन कर अपनी मांगों को मनवाने के लिए संघर्ष का बिगुल फूंका। बैठक की अध्यक्षता चौधरी श्याम सिंह ने की और संचालन भारतीय किसान यूनियन वर्मा के राष्ट्रीय सह संयोजक रविंदर चौधरी ने किया। बैठक और प्रदर्शन में राजेंद्र चौधरी, वीरेंद्र चौधरी, मोहम्मद आसिम मलिक, पंडित नीरज कपिल, सुशील धारकी गुर्जर,डॉ अशोक मलिक, ऋषि पाल, प्रधान रविंदर गिल, मांगेराम, प्रधान नीतू सिंह, आदेश कुमार,महबूब हसन, मोहम्मद असलम, गगन त्यागी, अंकुश त्यागी, सतीश कुमार, अमरदीप सिंह,डॉ कुंवर सिंह, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद यासीन त्यागी, हाजी सुलेमान, हाजी बुद्धू आसन,सुनील धीमान, बबलू मलिक मीडिया प्रभारीआदि सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।



 

Post a Comment

0 Comments