Ticker

6/recent/ticker-posts

उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य पॉवर @2047--बिजली भुगतान करने वाले हुए सम्मानित

 उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य पॉवर @2047 कार्यक्रम का हुआ आयोजन••••लघु फिल्मों के माध्यम से दर्शाया गया बिजली का महत्व••••समय से विद्युत बिलों का भुगतान करने वालों को किया गया सम्मानित

विरेन्द्र चौधरी 

सहारनपुर।शासन के निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह के नेतृत्व में आजादी के अमृत महोत्सव के भाग के रूप में भारत की आजादी के 75 वर्षों का उत्सव मनाने के लिए उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य पॉवर @2047 कार्यक्रम का आयोजन जनमंच सभागार में पूर्वान्ह 11ः30 बजे किया गया। इसका मूल उद्देश्य भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा आजादी से अब तक ऊर्जा एवं नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में विकास एवं भविष्य में प्राप्त होने वाले विकास की सम्भावनाओं का  विभिन्न सांस्कृति कार्यक्रमों के द्वारा जन सामान्य को अवगत कराते हुए एवं इस क्षेत्र में कार्य करने वाले तथा अच्छे उपभोकताओं को सम्मानित किया जाना था।
इस कार्यक्रम का शुभारम्भ माननीय विधायक श्री देवेन्द्र निम एवं सदस्य विधान परिषद श्री शाहनवाज खान ने दीप प्रज्जवलित करके किया।

इस अवसर पर सौभाग्य योजना, पं0 दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, कुसुम योजना, वन नेशन वन ग्रेड, उपभोक्ता अधिकार, सोलर रूफ टॉप आदि योजनाओं का प्रदर्शन एवं ग्राम विद्युतीकरण, विद्युत उत्पादन एवं ट्रांसमिशन विषयों पर आधारित फिल्मों का प्रदर्शन भी किया गया तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मोहक प्रस्तुति के माध्यम से भी इन योजनाओं से होने वाले सामाजिक जीवन में परिवर्तन को प्रदर्शित किया गया। इन लघु फिल्मों में दर्शाया गया कि सरकार का लक्ष्य था कि 2030 तक 40 प्रतिशत उत्पादन क्षमता नवीकरणीय ऊर्जा स्त्रोतों से होगी लेकिन अब तब समय सीमा से 09 वर्ष पूर्व नवंबर 2021 तक यह लक्ष्य हासिल कर लिया है। हम विश्व में तेज गति से नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता संस्थापित कर रहे है। वर्ष 2015 में ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति का औसत 12.5 घंटे था जो अब बढकर औसतन 22.5 घंटे हो गया है।माननीय विधायक श्री देवेन्द्र निम ने सौभाग्य योजना के तहत सरकार द्वारा हर घर में बिजली देना है। इसके साथ ही साथ उन्होने कहा कि समाज के अंतिम छौर पर खडे व्यक्ति को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ पंहुचाना हमारा उद्देश्य है।
इस कार्यक्रम में लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। यह वे लाभार्थी थे जिन्होने विद्युत विभाग के साथ बेहतर ग्राहक होने का परिचय दिया और समय से उनके राजस्व का भुगतान कर छवि बनायी। एवं विद्युत विभाग में बेहतर ढंग से कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।  
बिजली महोत्सव सम्पूर्ण देश में उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य पॉवर /2047 के तत्वाधान में मनाया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक जनभागीदारी हो और बिजली क्षेत्र के विकास को वृहद पैमाने पर नागरिकों तक पंहुचाया जा सके।
इस अवसर पर गणमान्य व्यक्तियों ने बिजली के लाभों पर प्रकाश डाला और कहा कि पिछले कुछ वर्षों में बिजली के क्षेत्र में अभूतपूर्व वृद्धि देखी गयी है। इस आयोजन में कई लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए। आगंतुकों और महमानों के साथ जुडने के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, नुक्कड नाटक और बिजली के क्षेत्र पर लघु फिल्मों की स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर टीएचडीसी के महा प्रबन्धक श्री वीरेन्द्र सिंह एवं भारत सरकार द्वारा नामित नोडल अधिकारी श्री आनन्द्र अग्रवाल, सहारनपुर क्षेत्र के मुख्य अभियन्ता इं0 श्री ए0के0आत्रेय, अधीक्षण अभियन्ता इं0 संजीव कुमार, अधीक्षण अभियन्ता इं0 मुनीश चौपडा, जिला सूचना अधिकारी श्री दिलीप कुमार गुप्ता, अधिशासी अभियन्ता इं0 पंकज कुमार, अधिशासी अभियन्ता इं0 राजवीर सिंह, सहित जनपद के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। जिसमें आस-पास के गांवों और जिलों से व्यक्ति शामिल हुए।

Post a Comment

0 Comments