Ticker

6/recent/ticker-posts

अपने हकों के लिए 31 जुलाई देवबंद चलो--भगत सिंह वर्मा

 भूपेन्द्र सिंह 

सहारनपुर। पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा व भारतीय किसान यूनियन वर्मा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगत सिंह वर्मा ने आह्वान किया कि गरीब मजदूर किसान अपने हकों की लड़ाई के लिए ३१ जौलाई को देवबंद पहुंच कर संयुक्त किसान मोर्चा के हाथों को मजबूत करें।

भगत सिंह वर्मा ने कहा  देश के अन्नदाता व आत्मा किसानों के सभी कर्ज समाप्त कराने, किसानों को कृषि कार्य हेतु निशुल्क बिजली दिलाने, मनरेगा योजना को सीधा खेती से जोड़कर मनरेगा योजना से किसानों को मजदूर उपलब्ध कराने, सभी हाईवे और सड़कों से टोल टैक्स समाप्त कराने, अग्निपथ योजना को समाप्त कराने, परदेस में चीनी मिलों से बकाया गन्ना भुगतान और ब्याज गन्ना किसानों को अविलंब दिलाने, गन्ने का लाभकारी रेट ₹600 कुंटल कराने, डीजल पेट्रोल और गैस के दाम कम कराने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा और भारतीय किसान यूनियन वर्मा के नेतृत्व में हजारों की संख्या में अपने हकों के लिए 31 जुलाई समय 11 बजे जामिया तिब्बिया कॉलेज के सामने हाईवे देवबंद पहुंचे। वर्मा ने कहा कि जब तक किसान और मजदूर के हाथों में सत्ता नहीं आयेगी तब तक आम आदमी विकास नहीं कर सकता। क्योंकि देश की राजनीति कुर्सी पर जमे रहने और जनता को मानसिक रूप से धर्मों में बांटकर राज करने की है। अगर गरीब मजदूर किसान आर्थिक रूप से मजबूत होना चाहते हैं और देश का विकास चाहते हैं तो ३१ जौलाई को जामिया तिब्बिया कालेज चौक हाई वे देवबंद पहुंचे और अपने हकों की लड़ाई को मजबूत करें।

Post a Comment

0 Comments