Ticker

6/recent/ticker-posts

गैंगस्टर शराब-माफिया सुशील मूंछ की 57.36 लाख की अवैध संपत्ति कुर्क

 पुलिस प्रशासन द्वारा गैंगस्टर शराब-माफिया सुशील मूंछ की 57.36 लाख की अवैध संपत्ति कुर्क••शासन द्वारा पेशेवर माफियाओं के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मुज़फ्फरनगर पुलिस प्रशासन द्वारा गैंगस्टर अभियुक्त/अवैध शराब तस्कर सुशील मूंछ के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कार्यवाही करते हुए करीब 57.36 लाख रूपयों की कुल अवैध चल-अचल संपत्ति को किया गया कुर्क

विरेन्द्र चौधरी 

मुजफ्फरनगर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री विनीत जायसवाल के निर्देशन में मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन द्वारा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु गैंगस्टर अपराधियों के विरूद्ध निरंतर कठोर कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में आज दिनांक 19.07.2022 को उप जिलाधिकारी खतौली, क्षेत्राधिकारी भोपा, क्षेत्राधिकारी बुढाना, तहसीलदार खतौली, प्रभारी निरीक्षक भोपा, प्रभारी निरीक्षक रतनपुरी, थानाध्यक्ष रामराज के नेतृत्व में थाना भोपा पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा थाना भोपा क्षेत्र के अवैध शराब तस्कर व गैंगस्टर अपराधी सुशील मूंछ पुत्र स्व0 चन्द्रपाल निवासी ग्राम मथेडी थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर के विरूद्ध गैगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए लगभग 57.36 लाख रूपयों की चल/अचल संपत्ति कुर्क कर जब्त की गई है । अभियुक्त सुशील मूंछ द्वारा चोरी छिपे गैर प्रान्त से अवैध शराब की तस्करी की जाती है जिनपर वह फर्जी लेबल व होलोग्राम लगाकर बेचता था। तस्करी के अवैध कारोबार के साथ ही उसके द्वारा हत्या, रंगदारी, धोखाधडी-कूटरचना, फिरौती हेतु अपहरण आदि जघन्य अपराध कर अवैध रूप से धन अर्जित कर मकान का निर्माण/मरम्मत तथा चल/अचल सम्पत्ति अर्जित की गयी। जिसको जब्त किया गया है । अभियुक्त के विरूद्ध अवैध रुप से शराब की तस्करी करने, हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, धोखाधडी, कूटरचना, रंगदारी, आयुद्ध अधनियम, गुण्डा अधिनियम व गैंगस्टर अधिनियम जैसी संगनी धाराओं में विभिन जनपदों में 41 अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त थाना रतनपुरी का हिस्ट्रीशीटर (एचएस नं0 18ए) अपराधी है तथा गैगं नं0 आईएस-199 का गैंगलीडर है। अभियुक्त सुशील मूंछ के विरूद्ध थाना भोपा पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई थी जिसके उपरान्त नियमानुसार अभियुक्त के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अन्तर्गत सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी है ।

कुर्क की गई सम्पत्ति का विवरण

1. कुल 57,36,000/- रुपयें की चल/अचल सम्पत्ति ।

(ग्राम मथेडी में 336.69 वर्ग मीटर में बना मकान)

अपराधिक इतिहास अभियुक्त सुशील मूंछ

1.मु0अ0सं0 152/83 धारा 302 भादवि थाना सिविल लाईन, मेरठ

२-.मु0अ0सं0 17/86 धारा 302 भादवि थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर

3.मु0अ0सं0 43/92 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।

4.मु0अ0सं0 301/88 धारा 302 भादवि थाना कोतवाली देहरादून, देहरादून, उत्तराखण्ड।

5.मु0अ0सं0 341/88 धारा 302/307 भादवि थाना कोतवाली देहरादून, देहरादून, उत्तराखण्ड

6.मु0अ0सं0 98/89 धारा 382 भादवि थाना रानीपुर, हरिद्वार, उत्तराखण्ड।

7.मु0अ0सं0 141/91 धारा 302/307 भादवि थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर

8.मु0अ0सं0 31/94 धारा 392 भादवि थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर

9.मु0अ0सं0 475/94 धारा 302/307/452/506 भादवि थाना खतौली, मुजफ्फरनगर

10.मु0अ0सं0 406/94 धारा 25 आयुद्ध अधिनियम थाना कोतवाली नगर, गाजियाबाद

11.मु0अ0सं0 11/97 धारा 307 भादवि थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर

12.मु0अ0सं0 126/97 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर

13.मु0अ0सं0 87/98 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर

14.मु0अ0सं0 89/98 धारा 25/27 आयुद्ध अधिनियम थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर

15.मु0अ0सं0 222/98 धारा 307 भादवि थाना खतौली, मुजफ्फरनगर

16.मु0अ0सं0 232/98 धारा 467/468/471/420 भादवि थाना खतौली, मुजफ्फरनगर

17.मु0अ0सं0 262/98 धारा 302/307 भादवि थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर

18.मु0अ0सं0 265/98 धारा 307 भादवि थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर

19.मु0अ0सं0 118/99 धारा 506 भादवि थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर

20.मु0अ0सं0 508/99 धारा 302/307 भादवि थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर

21.मु0अ0सं0 29/2000 धारा 307 भादवि थाना मुरादनगर, गाजियाबाद

22.मु0अ0सं0 1026/2000 धारा 302/120बी भादवि थाना कोतवाली, हरिद्वार, उत्तराखण्ड

23.मु0अ0सं0 71/2001 धारा 302/307/395/120बी भादवि थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर

24.मु0अ0सं0 466/2001 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर

25.मु0अ0सं0 60/2003 धारा 60/62 आबकारी अधिनियम व 255/256/257/258/467/468/420 भादवि थाना भोपा, मुजफ्फरनगर

26.मु0अ0सं0 62/2003 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना भोपा, मुजफ्फरनगर

27.मु0अ0सं0 283/2003 धारा 384/506 भादवि थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर

28.मु0अ0सं0 104/2005 धारा 174ए भादवि थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर

29.मु0अ0सं0 120/2006 धारा 302/120बी भादवि थाना ताडवा, कुरुक्षेत्र, हरियाणा

30.मु0अ0सं0 406/2007 धारा 307 भादवि थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर

31.मु0अ0सं0 504/2008 धारा ¾ गुण्डा अधिनियम थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर

32.मु0अ0सं0 189/2008 धारा 147/148/149/302/120बी भादवि थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर

33.मु0अ0सं0 112/2010 धारा 174ए भादवि थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर

34.मु0अ0सं0 154/2011 धारा 174ए भादवि थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर

35.मु0अ0सं0 82/2013 धारा 420/467/468/471 भादवि थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर

36.मु0अ0सं0 1093/2017 धारा 302 भादवि थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर

37.मु0अ0सं0 1390/2017 धारा 420/467/468/471 भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर

38.मु0अ0सं0 471/18 धारा 174ए भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर

39.मु0अ0सं0 44/18 धारा 2/9/39/50/51 वन्यजीव संरक्षण अधिनियम थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर

40.मु0अ0सं0 45/18 धारा 302 भादवि थाना परतापुर, मेरठ

41.मु0अ0सं0 459/18 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना परातपुर, मेरठ

MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR की रिपोर्ट पर आधारित समाचार

आदित्य गर्ग क्या कह रहा अब प्रधानमंत्री बनेगा केजरीवाल ••••देखो इस नेता के आंकड़े 

Post a Comment

0 Comments