Ticker

6/recent/ticker-posts

आज फिर शिप्रा ने किया कीटनाशी विक्रय लाईसेंस निरस्त

प्रतिबंधित रसायन विक्रय करने पर होगी कठोर कार्यवाही••अभिलेख पूर्ण न पाए जाने पर लाईसेंस निलम्बित

विरेन्द्र चौधरी 

सहारनपुर।जिला कृषि रक्षा अधिकारी श्रीमती शिप्रा द्वारा जसमौर, भागुवाला एवं माता शाकुम्भरी देवी आदि क्षेत्रों में स्थित कीटनाशक रसायनों विक्रेताओं की दुकानों दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। 
निरीक्षण के समय सभी दुकानदारों को अभिलेख पूर्ण रखने एवं कृषकों को विक्रय किये जाने वाले रसायनों के बल देने हेतु सचेत करते हुये फसलों में संस्तुत रसायन ही विक्रय करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होने कहा यदि कोई कीटनाशक रसायन विक्रेता प्रतिबंधित रसायन विक्रय करता पाया गया तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही होगी। अभिलेख पूर्ण न पाए जाने पर मैसर्स श्री राम एग्री क्लीनिक एण्ड एग्री बिजनैस, जसमौर का कीटनाशी विक्रय लाईसेंस निलम्बित किया गया।
उन्होने कृषकों का आवाहन करते हुए कहा कि वें किसी भी कीटनाशक विक्रेता से क्रय किये गये कीटनाशक रसायन का बिल अवश्य प्राप्त करें। यदि कोई विक्रेता बिल नहीं देता है तो इस संबंध में जिला कृषि रक्षा अधिकारी के दूरभाष नम्बर 9312105110 पर तत्काल सूचित करें। जिससे संबंधित विक्रेता के विरूद्ध कार्यवाही की जा सके।
आपको बता दें कि एक दिन पहले ही कृषि अधिकारी शिप्रा ने रामपुर मनिहारान में कीटनाशी विक्रय दुकानों का निरीक्षण किया था, वहां भी अभिलेखों के पूर्ण ना पाए जाने पर दो कीटनाशी विक्रय दुकानों का लाईसेंस रद्द कर दिया था। काफिर लंबे अरसे से पूर्व जिला कृषि अधिकारियों द्वारा कभी छापेमारी या अभिलेखों की जांच नहीं की,जिसके चलते अधिकतर दुकानों पर घटिया या नकली कीटनाशी रसायनों की खुली बिक्री होती रही। जावा कृषि अधिकारी शिप्रा लगातार दुकानों पर जाकर जांच कर रही है,हाल में रामपुर मनिहारान में दो कीटनाशी रसायन विक्रेताओं के लैंस रद्द किते ग्रे थे। जिससे दुकानदारों में हडकंप मचा हुआ है। उम्मीद की जा रही है कि जिला कृषि अधिकारी द्वारा निरंतर कार्यवाही से नकली कीटनाशी रसायनों की बिक्री पर रोक लगाई जा सकेगी।

Post a Comment

0 Comments