ओबीसी की जाति आधारित जनगणना कराने से क्यों डर रही है केंद्र सरकार••विकास पटेल
एसडी गौतम
सहारनपुर। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा छत्रपति शाहूजी महाराज की स्मृति शताब्दी वर्ष के अंतर्गत का मंडलीय स्तरीय महासम्मेलन दिल्ली रोड स्थित गुर्जर भवन में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी विकास पटेल ने केन्द्र सरकार पर ओबीसी का शोषण करने का आरोप लगाते हुए कहा कि खुद को पिछड़ा वर्ग से बताने वाले देश के पीएम ओबीसी की जाति आधारित जनगणना कराने से क्यों डर रहे है। उन्होंने केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए जमकर भड़ास निकाली। बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मेहरबान अली ने कहा कि देश में चारो ओर अराजकता का माहौल पैदा कर मोबलिंचिंग जैसे कार्यों से जनता में भय का आलम है। नवनियुक्त राष्ट्रीय महासचिव इंजी० डीपी सिंह ने कहा कि बहुजन मुक्ति पार्टी देश में समानता स्थापित कर सभी को उनके हक व अधिकार दिलाने हेतु लगातार प्रयासरत है। कार्यक्रम का संचालन पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष नीरज धीमान ने किया।इस दौरान डॉ० राजेश कोहली, राजकुमार बौद्ध, कृष्ण कुमार, मोहकम सिंह, राजकुमार गुर्जर, कवरपाल सैनी, योगेंद्र गुर्जर, मांगेराम गुर्जर, वोपेंद्र कश्यप, इंदरजीत, ईसम सिंह गौतम व साधुराम बौद्ध समेत आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
आस्ट्रेलिया से ज्यादा है उत्तर प्रदेश की जनसंख्या
0 Comments