प्रदेश में पहली बार मण्डलायुक्त के निर्देशन में सीड बॉल विधि से वृक्षारोपण का नया प्रयोग किया गया
विरेन्द्र चौधरी/सुनिल धीमान
सहारनपुर।।मण्डलायुक्त डॉ0 लोकेश एम0 द्वारा सीड बॉल विधि से वृक्षारोपण का नया प्रयोग किया गया। स्थानीय प्रजाति के जितने भी पेडों के बीज है उनको चिकनी मिट्टी व खाद में मिलाकर एक इंच का बॉल बनाया गया। इसमें यह खासियत है कि बीज मिट्टी व खाद में रहता है। जब वर्षा होती है तो अच्छी कंडीशन होने पर बीज का जर्मीनेशन होता है और इसकी सफलता का प्रतिशत भी बहुत अच्छा है।बादशाहीबाग के जंगल वाले इलाके में नदी के किनारे जहंा पर वन क्षेत्र कम आच्छादित है वहां पर डी0एफ0ओ0 शिवालिक एवं वन विभाग के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ 8000 सीड बॉल डाली गयी। इसी तरह मोहण्ड रेंज हेतु भी 10 हजार सीड बॉल तैयार की गयी है इनको भी इस एरिया में बोया जायेगा। यह प्रयोग प्रदेश में पहली बार किया गया है।
डॉ0 लोकेश एम0 द्वारा कम्पनी बाग में तुलसी के 223 पौधांे का रोपण कर तुलसी वन की स्थापना की गयी। उनके द्वारा रामा एवं श्यामा तुलसी के पौधे रोपित किये गये। उन्होने निर्देश दिए कि कम्पनी बाग में एक क्लाक गार्डन भी बनाया जाये तथा तुलसी वन के बगल की भूमि पर हर्बल गार्डन की स्थापना की जाये।
वृक्षारोपण जनांदोलन 2022 के तीसरे दिन जनपद को दिये गये लक्ष्य में 327900 के सापेक्ष शत-प्रतिशत पौधारोपण किया गया।
0 Comments