Ticker

6/recent/ticker-posts

आने वाली पीढी के लिए हरा-भरा वातावरण देना हम सबकी जिम्मेदारी है

 वृहद वृक्षारोपण के लिए जोनल एवं सैक्टर मजिस्ट्रेट तथा नोडल अधिकारी तैनात--वृक्षारोपण की रिपोर्ट कन्ट्रोल रूम को हर घण्टे दी जायेगी--आने वाली पीढी के लिए हरा-भरा वातावरण देना हम सबकी जिम्मेदारी है

विरेन्द्र चौधरी 


सहारनपुर।
जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में प्रातः 09ः30 बजे विकासभवन सभागार में वृहद वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने के लिए बैठक आहूत की गयी।

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि वृहद वृक्षारोपण के अन्तर्गत वन विभाग का 12.50 लाख तथा विभिन्न विभागों के लिए 33.42 लाख का जो लक्ष्य दिया गया है उसे शत-प्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खण्ड विकास अधिकारी तथा नगरीय क्षेत्रों में अधिशासी अधिकारी नोडल अधिकारी होंगे। तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारी जोनल मजिस्ट्रेट होंगे। उन्होने कहा कि विभिन्न विभागों से संबंधित फील्डस्तरीय कर्मचारी इस अभियान में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने निर्देश दिए कि वृक्षारोपण का कार्य मिशन मोड में होगा इसमें लापरवाही न बरती जाए। वृक्षारोपण प्रातः 06ः00 बजे से सायं 06ः00 बजे तक होगा जिसकी रिपोर्ट प्रत्येक घण्टे में कन्ट्रोल रूम को देनी होगी।
श्री अखिलेश सिंह ने निर्देश दिये कि अभियान से जुडे समस्त अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करलें कि सभी जगह पौधे पंहुच गये है और गडढे तैयार हो गये हैं। उन्होने कहा कि अधिकारी इसको औपचारिकता में न लें। आने वाली पीढी के लिए हरा-भरा वातावरण देना हम सबकी जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार, डीएफओ श्री आई0सी0 सिंह, उपायुक्त स्वतःरोजगार श्री ए0के0उपाध्याय, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री आलोक कुमार शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती आशा त्रिपाठी तथा संबंधित विभागों के समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments