नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने वैशाली विहार पार्क, पंत विहार पार्क में ओपन जिम का किया निरीक्षण--अमृत योजना पार्काे के जीर्णाेद्धार का कार्य शीघ्र पूरा करें: नगरायुक्त
विरेन्द्र चौधरी/सुरेन्द्र चौहान
सहारनपुर। नगरायुक्त ने शुक्रवार को पंतविहार व वैशाली विहार पार्काे के जीर्णाेद्धार और सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने पार्काे के रखरखाव के सम्बंध में जानकारी लेते हुए शेष कार्याे को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों और कॉन्ट्रेक्टरों से पूछा कि पार्कों का रखरखाव किस प्रकार किया जायेगा। पार्काे का जीर्णाेद्धार अमृत योजना के अंतर्गत किया जा रहा है। उन्होंने पार्को का कार्य काफी समय से लंबित होने का कारण भी पूछा।
नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने शुक्रवार को अमृत योजना के अंतर्गत जीर्णाेद्धार कराये गये दो पार्काे का निरीक्षण किया। सबसे पहले नगरायुक्त वैशाली विहार पहुंची। उन्होंने बाउंड्री वॉल, झूलों और निर्माण आदि के बारे में जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि पार्क में अभी झूले पूरे नहीं लगे हैं। उन्होंने कॉन्ट्रेक्टरों को किये गए कार्य भुगतान के सम्बंध में भी पूछा। नगरायुक्त ने अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव को सभी पार्काे के निर्माण की नियम, शर्ताे आदि तथा किस पार्क का कार्य किसके स्तर पर लंबित है, फ़ाइल व कारण के साथ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। अधिकारियों और कॉन्ट्रेक्टरों से पूछा कि पार्कों का रखरखाव पांच वर्ष तक किस प्रकार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पाथ-वे साफ-सुथरा रहे उस पर कोई घास नहीं रहनी चाहिए। अधिशासी अभियंता ने नगरायुक्त को बताया कि अमृत योजना के अंतर्गत 14 पार्काे का जीर्णाेद्धार किया जाना है। इनमें से दो का कार्य पूर्ण हो चुका है और 11 पार्काे पर कार्य प्रगति पर है।इसके बाद उन्होंने पंत विहार पार्क का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां ओपन जिम मशीनों को गुणवत्ता से ठीक कराने के अलावा क्यारियां विकसित करने और टायलों को ठीक कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने पार्काे का शेष कार्य शीघ्र पूरा करने पर जोर दिया। नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने अपर नगरायुक्त राजेश यादव को सभी पार्काे के बाहर ऐसे बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए जिन पर पार्काे के रखरखाव व उपयोग को लेकर सूचना अंकित हो। उन्होंने सभी निर्माण विभाग को सभी पार्काे को पूर्ण कराने और उनके मेंटीनेंस की कार्य योजना प्रस्तुत करने को भी कहा। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता रजनीश मित्तल व अवर अभियंता अनूपसिंह आदि शामिल रहे।
झूठ बोलती है सरकार क्यूं कहा पहलवान ने
0 Comments