Ticker

6/recent/ticker-posts

बेरोजगार खबर जरूर देखें मिल सकता है रोजगार

 कुशल अभ्यार्थियों की सेवामित्र पोर्टल पर पंजीकृत सर्विस प्रोवाईडर के माध्यम से सेवाएं उपलब्ध

विरेन्द्र चौधरी

सहारनपुर।जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह के निर्देशानुसार डिजीटल प्लेटफार्म के द्वारा सेवामित्र पोर्टल पर पंजीकृत सर्विस प्रोवाइडर के माध्यम से कौशल प्राप्त अभ्यर्थियों यथा इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, कारपेन्टर, डॉक्टर आनकॉल, कैटरिंग, पैथोलॉजी, ए0सी0 रिपेयर, टी0वी0 मैकेनिक, अपलाइंस रिपेयर, मेड/हाउसकिपिंग, मेहन्दी डिजाईनर, मेटल पॉलिस वर्क, मोबाईल एप्लीकेशन डवलपर, मोबाईल रिपेयरिंग, नर्स/वार्ड ब्वाय, नर्सरी/प्लाटिंग, पैकर्स एंड मूवर्स, पैन्टर/पैंटिंग, पैरामेडिकल स्टॉफ, पैथोलोजिस्ट, पेस्ट कन्ट्रोलर, फोटोग्राफर/विडियोग्राफर, प्रिटिंग प्रेस ऑपरेटर, आरओ टैक्नीशियन, सेलून सर्विस, सिक्योरिटि गार्ड, सॉफ्टवेयर डवलपर, सोलर मैकेनिक, स्वीपर एंड क्लीनर, टैलर/स्टिचिंग/एम्ब्रोइडरी, वार्डन, वैल्डिंग/फैबरिकेशन, आया/चाइल्ड
केयरटेकर, ऑटोमोबाईल मैकेनिक, कार/मोटरसाईकिल/साईकिल/रिक्सा रिपेयर, कैटरिंग वर्क, कम्प्यूटर/लैपटॉप रिपेयर एंड नेटवर्किंग, कुक, डिलीवरी ब्वाय, ड्राईवर, फिटर, गार्डनर, गैस स्टॉव/प्रेसर कुकर रिपेयर, आईटी सैक्टर, लैब टैक्नीशियन व लॉन्डरी/ड्राईक्लीनिंग सर्विस इत्यादि के द्वारा आम नागरिकों एवं विभिन्न सरकारी कार्यालयों में स्थानीय सेवाएं उपलब्ध करायी जा रही है।
प्रभारी सहायक निदेशक क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय डॉ0 सुशील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से जहां एक ओर आम नागरिकों को घर बैठे आवश्यक सेवाएं प्राप्त होंगी वही दूसरी ओर स्थानीय स्तर पर कौशल प्राप्त अभ्यर्थियों को रोजगार की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सकेगी। जनपद के कौशल प्राप्त अभ्यर्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वे उपरोक्त ट्रेड में ’Skilled Worker’ के रूप में Sewamitra.up.gov.in पर पंजीयन करा लें। इच्छुक कौशल प्राप्त अभ्यर्थी अधिक जानकारी हेतु समस्त दस्तावेजों के साथ किसी भी कार्यदिवस में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।
इस वीडियो को जरूर देखें 

Post a Comment

0 Comments