Ticker

6/recent/ticker-posts

कौन है इस्मा जहीर--क्यूं घूमेंगी उत्तर प्रदेश

 इस्मा जहीर की नियुक्ति से आप कार्यकर्ता गदगद, खुशी मे बॉटी गई मिठाई,छोडे पटाखे••••बोली इस्मा जहीर--: प्रदेश भर में भ्रमण कर, खेल जगत की प्रतिभाओं को आम आदमी पार्टी देगी प्रोत्साहन और सम्मान

इन्तखाब आज़ाद एडवोकेट 

लखनऊ। आम आदमी पार्टी के प्रांतीय संगठन द्वारा पार्टी की बेहद जुझारू, संघर्षशील,बौद्धिक व्यक्तित्व की धनी युवा नेता माननीय इस्मा जहीर को पार्टी के खेल प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। 

माननीय इस्मा जहीर की नियुक्ति से कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश है। इसी के चलते आप नेता के सम्मान पार्टी कार्यकर्ताओं और खेल प्रेमियों ने जहां एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया, वही आतिशबाजी करते हुए पटाखे भी छोड़े। आप नेता माननीय इस्मा जहीर के खेलकूद प्रकोष्ठ में प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने पर देशभर मे मौजूद उनके समर्थक भी गदगद हैं।

आपको बता दें,कि आम आदमी पार्टी की खेल प्रकोष्ठ की प्रांतीय अध्यक्ष माननीय इस्मा जहीर इससे पूर्व बहराइच जिला संगठन निर्माण प्रभारी तथा उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की प्रदेश सचिव जैसे महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं देते हुए संगठन के विस्तार में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे चुकी हैं। तहलका एक्सप्रेस वे दिल्ली डॉन संवाददाता के साथ दूरभाष वार्ता के दौरान आम आदमी पार्टी खेल प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष माननीय इस्मा जहीर कहती हैं,कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के विकास परक मॉडल के बाद पंजाब और अब देश भर में लगातार जनता का विश्वास आम आदमी पार्टी के प्रति बढ़ रहा है। वो कहती हैं कि जाति धर्म संप्रदाय की राजनीति ने देश का बेड़ा गर्क कर के रख दिया है।

समाचारों के लिए संपर्क करें •• विरेन्द्र चौधरी पत्रकार 9410201834----8057081945

माननीय इस्मा जहीर कहती हैं,कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है, इसलिए आम आदमी पार्टी और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष युवाओं को ऊर्जावान बनाए रखने की खातिर खेलकूद पर अधिक जोर दे रहे हैं। उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों का भ्रमण करके खेल जगत की प्रतिभाओं को सहयोग कर उनकी प्रतिभाओं को रोजी-रोटी रोजगार से जोड़ा जाएगा।


Post a Comment

0 Comments