Ticker

6/recent/ticker-posts

हिंदी हिंदू हिन्दुस्तान का अस्तित्व कोई नहीं मिटा सकता-योगी है रक्षक----मधु सुनेजा

हिंदी हिंदू हिन्दुस्तान राष्ट्र की आत्मा -- हिंदू होने के नाते हिन्दुस्तान को हिंदू राष्ट्र बनाना हमारा लक्ष्य -- मधु सुनेजा   जो लक्ष्य मुझे सौंपा गया पूरा करना मेरी जिम्मेदारी -- मुकेश चौधरी

विरेन्द्र चौधरी/गगन त्यागी

सहारनपुर। सूबे के मुख्यमंत्री की कार्यशैली और बेबाक बात से हिंदू युवा योगी को अपना आदर्श मानने लगे हैं और उन्हें हिंदु राष्ट्र निर्माता के रूप में अंगीकार करने लगे हैं। इसीलिए उत्तर प्रदेश के युवाओं में हिंदू युवा वाहिनी के प्रति आकर्षण बढ़ना स्वाभाविक है। इसी कड़ी में लखनऊ से पधारी हिंदू युवा वाहिनी की प्रदेश अध्यक्ष मधु सुनेजा के नेतृत्व में मुकेश चौधरी ने सहारनपुर की जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी ग्रहण की।

इस अवसर पर प्रैस को संबोधित करते हुए युवा हिंदू वाहिनी की प्रदेश अध्यक्षा मधु सुनेजा ने कहा हम योगी के नेतृत्व में हिंदूओं को संगठित करने की मुहिम छेडे है। इसीलिए हम आपके शहर सहारनपुर में आयें है, ताकि हम हिन्दू समाज को योगी आदित्यनाथ के उद्देश्यों की जानकारी देकर उन्हें जागरूक कर सके। श्रीमती मधु सुनेजा ने कहा हिंदुओ को सदियों से शोषित किया गया है,अब सही वक्त है सही प्लेटफार्म है। आपके पास एक अच्छा नेतृत्व योगी के रूप में है, आपको उनके हाथों को मजबूत करना है आप स्वयं मजबूत होंगे।

श्रीमती मधु सुनेजा ने मुकेश चौधरी को हिंदू युवा वाहिनी का जिला अध्यक्ष मनोनीत करते हुए कहा कि मुझे और संगठन को आशा है कि मुकेश चौधरी योगी आदित्यनाथ और संगठन की आकांक्षाओं पर खरे उतरते हुए पश्चिम उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर को हिंदूत्व को मजबूत करेंगे। 

नुपुर शर्मा को लेकर सवाल किया गया वो भी हिन्दूत्व की लड़ाई लड़ रही थी, उन्हें पार्टी से बाहर कर अकेला छोड़ दिया गया। सवाल के जवाब में श्रीमती सुनेजा ने कहा कौन पार्टी में रहेगा,किसे पार्टी से निकाला जायेगा,ये पार्टी की रणनीति है। हम हिन्दू हैं और पूरी तरह नुपुर शर्मा के साथ है।

नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मुकेश चौधरी ने कहा मैंने हिंदू के यहां जन्म लिया है, हिंदू धर्म में मेरी आस्था है। मैं पूर्ण साहस,अदम्य साहस,हौंसले के साथ वह,पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी समर्पण के साथ हिंदूओं को योगी जी के नेतृत्व में संगठित करने की शक्ति रखता हूं। मुकेश चौधरी ने दावा किया का अब उत्तर प्रदेश में हमेशा योगी की सरकार ही रहेगी। उसके लिए हम और हमारे साथी पूर्ण रूप से समर्पित रहेगें। उन्होंने ये भी कहा कि हमें हिंदू समाज को मजबूत करने के लिए बहन मधु सुनेजा के नेतृत्व की आवश्यकता है।

इस अवसर पर राहुल चौधरी, अभिषेक चौधरी, सतीश चौधरी, तुषार चौधरी, रोहित चौधरी, राजीव गुप्ता, मनोज शर्मा,प्रमिल चौधरी, संजीव चौधरी,करण बजाज, विक्रम शर्मा,प्रभात चौधरी,अरूण गुर्जर, विकास पुण्डीर, विशाल राणा, राहुल तोमर, अनिल धागंड, ललित, रविन्द्र पंवार और पप्पन आदि मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments