Ticker

6/recent/ticker-posts

सीडीओ ने किया नलकूप मण्डल कार्यालय का निरीक्षण कई कर्मचारी मिले अनुपस्थित

सीडीओ ने किया नलकूप मण्डल कार्यालय का निरीक्षण--कई कर्मचारी मिले अनुपस्थित--अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटा

विरेन्द्र चौधरी 

सहारनपुर।मण्डलायुक्त श्री लोकेश एम0 के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार द्वारा आज प्रातः 10ः10 बजे नलकूप मण्डल सहारनपुर के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान नलकूप मण्डल कार्यालय में मुंशी श्री सुरेन्द्र कुमार, प्रधान सहायक श्री ब्रजेश कुमार, वरिष्ठ सहायक श्री माधवा नन्द, श्री विरेन्द्र कुमार, श्री मदनपाल सिंह, श्री अशोक कुमार, श्री मोहित कुमार, आशुलिपिक सुश्री शिवानी चौधरी, चतुर्थ श्रेणी श्री सत्येन्द्र कुमार, प्रधान सहायक श्री सुनील कुमार, वरिष्ठ सहायक सुश्री राखी देवी, रनर श्री अमित कुमार, नलकूप खण्ड प्रथम में कनिष्ठ सहायक श्री दीपक कुमार, नलकूप खण्ड द्वितीय में अवर अभियन्ता, कनिष्ठ सहायक श्री अब्दुल रहमान, मुंशी श्री आकाश भारद्वाज, नलकूप खण्ड पंचम में अवर अभियन्ता, कनिष्ठ सहायक श्री आशीष कुमार अनुपस्थित पाये गये। जिनका 08 जुलाई 2022 एक दिन का वेतन काटा गया।
नलकूप मण्डल एवं नलकूप खण्ड कार्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान कार्यालय में साफ-सफाई एवं अभिलेख भी दुरूस्त नहीं मिले। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि अधिशासी अभियन्ता नलकूप जनपद सहारनपुर एवं शामली में शासकीय कार्य हेतु अपने दिवस निर्धारित करें ताकि शासकीय कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न हो और साथ ही अवर अभियन्ताओं की उपस्थिति भी कार्यालय उपस्थिति पंजिका में दर्ज की जाये। इसके अतिरिक्त अवर अभियन्ताओं के फील्ड भ्रमण हेतु एक मूवमेंट पंजिका भी बनाते हुए पंजिका में अवर अभियन्ताओं के फील्ड भ्रमण पर जाने, आने का समय तथा किस प्रयोजनार्थ फील्ड में गये है का विवरण अंकित करते हुए उनके हस्ताक्षर भी कराये जाये तथा साथ ही अपने अधीनस्थ समस्त कार्यालय स्टाफ को कार्यालय समय पर आने हेतु निर्देशित किया जाये

Post a Comment

0 Comments