Ticker

6/recent/ticker-posts

त्रिस्तरीय पंचायतों के रिक्त पदों पर उपनिर्वाचन--निर्वाचन अधिकारी हुए नियुक्त

 त्रिस्तरीय पंचायतों के रिक्त पदों पर उपनिर्वाचन--जुलाई-अगस्त 2022 का कार्यक्रम घोषित--जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने किये नियुक्त निर्वाचन एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी

विरेन्द्र चौधरी 


सहारनपुर।
माननीय राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत श्री अखिलेश सिंह ने जनपद सहारनपुर के ग्राम पंचायतों के प्रधानों तथा उनके सदस्यों के वैधानिक रूप से रिक्त स्थानों/पदों जो कि माननीय न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित न हो, पर उप निर्वाचन के संबंध में समय सारिणी के आधार पर निर्वाचन करवाने के निर्देश दिए। निर्धारित समय सारिणी के अनुसार नाम निर्देशन पत्रांे को जमा करने की अंतिम दिनांक 20 जुलाई प्रातः 10 से सायं 04ः00 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 21 जुलाई को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से कार्य समाप्ति तक, उम्मीदवारी वापस लेने का दिनांक 22 जुलाई को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से अपरान्ह 03ः00 बजे तक, प्रतीक आवंटन 22 जुलाई को अपरान्ह 03ः00 बजे से कार्य समाप्ति तक, मतदान 04 अगस्त को प्रातः 07ः00 बजे से अपरान्ह 05ः00 बजे तक तथा मतगणना 05 अगस्त को प्रातः 08ः00 बजे से होगी।
नियुक्त निर्वाचन अधिकारी पंचायत रिक्त पदों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों का पूर्ण विवरण देते हुए अपने स्तर से सार्वजनिक सूचना निर्गत करेंगे तथा उसकी प्रति जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत) को तत्काल भेजेंगे। इस निर्वाचन कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार कराते हुए संबंधित ग्राम पंचायतों में मुनादी द्वारा सर्वसाधारण को इसकी सूचना दी जायेगी। सार्वजनिक जानकारी हेतु ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, तहसील कार्यालय और जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत कार्यालय के सूचना पटट् पर यह कार्यक्रम प्रदर्शित किया जायेगा। उक्त उप निर्वाचन उत्तर प्रदेश पंचायतराज (सदस्यों, प्रधानों और उप प्रधानों का निर्वाचन) नियमावली 1994 के अनुसार सम्पन्न होगा।
उप निर्वाचन में प्रधान ग्राम पंचायत व ग्राम पंचायत सदस्यों के नामांकन पत्र दाखिल करने, उनकी संवीक्षा करने, उम्मीदवारी वापसी लेने, चुनाव चिन्ह आवंटन तथा मतगणना का कार्य संबंधित विकासखण्ड मुख्यालय पर होगा। परिणाम की घोषणा भी संबंधित विकासखण्ड मुख्यालय पर की जायेगी। समय सारणी के मध्य पडने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों पर भी संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे और निर्धारित समय सारणी के अनुसार कार्यवाही की जायेगी। संदर्भित निर्वाचन कोविड-19 व अन्य किसी महामारी के संबंध में राज्य आपदा प्रबन्ध, राष्ट्रीय आपदा प्रबन्ध, राज्य सरकार तथा केन्द्र सरकार द्वारा समय-समय पर निर्गत दिशा निर्देशों का कडाई के साथ अनुपालन कराते हुए सम्पन्न कराए जाएंगे।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि उप निर्वाचन के लिए विकासखण्ड वार निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गयी है। ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए निर्वाचन अधिकारी श्री त्रिलोकी चन्द सहायक विकास अधिकारी मो0नं0 9412849880 विकासखण्ड बलियाखेडी, जिला पंचायत सदस्य के लिए निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव कुमार अपर उप जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट परिसर, सहारनपुर, स्थान न्यायालय अपर उप जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट परिसर सहारनपुर (बलियाखेडी), क्षेत्र पंचायत/ग्राम पंचायत सदस्य के लिए श्री अमर पाल सिंह, सहायक विकास अधिकारी मो0नं0 9759629690 विकासखण्ड पुंवारका, सदस्य ग्राम पंचायत श्री दीपक त्रिपाठी सहायक विकास अधिकारी मो0नं0 8178181794 विकासखण्ड मुजफ्फराबाद, सदस्य ग्राम पंचायत श्री दीवाकर सहायक विकास अधिकारी मो0नं0 6398482717 विकासखण्ड देवबन्द के लिए, प्रधान तथा क्षेत्र पंचायत/ग्राम पंचायत सदस्य डॉ0 अरूण कुमार, प्राचार्य, ग्राम्य विकास प्रशिक्षण संस्थान रामपुर मनिहारान मो0नं0 8077503588 रामपुर मनिहारान के लिए, प्रधान तथा क्षेत्र पंचायत/ग्राम पंचायत सदस्य श्री कमला प्रसाद श्रीवास्तव खण्ड विकास अधिकारी रामपुर मनिहारान मो0नं0 8948728185 विकासखण्ड नानौता के लिए, सदस्य क्षेत्र पंचायत/ग्राम पंचायत श्री अतुल वालिया सहायक विकास अधिकारी मो0नं0 9897356234 विकासखण्ड सरसावा के लिए, सदस्य ग्राम पंचायत श्री उपेन्द्र राणा, सहायक विकास अधिकारी मो0नं0 9411005857 विकासखण्ड गंगोह के लिए, सदस्य ग्राम पंचायत श्री राजपाल सहायक विकास अधिकारी मो0नं0 9068486861 विकासखण्ड नकुड के लिए, सदस्य क्षेत्र पंचायत/ग्राम पंचायत श्री देवेन्द्र कुमार अवर अभियन्ता आर0ई0एस0 मो0नं0 9936645350 विकासखण्ड साढौली कदीम के लिए, सदस्य ग्राम पंचायत श्री विश्वजीत सिंह राठी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, नागल मो0नं0 9897301555 विकासखण्ड नागल के लिए निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किये गये है।
श्री अखिलेश सिंह ने सभी पदाभिहित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिना जिला मजिस्ट्रेट की अनुमति के कोई भी मुख्यालय नहीं छोडेंगे तथा परस्पर सामन्जस्य स्थापित करते हुये सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण मनोयोग से व्यक्तिगत रूचि लेकर समयान्तर्गत निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।

Post a Comment

0 Comments