पूर्व बसपा एमएलसी खनन माफिया हाजी इकबाल के घर पर चल रहा बुलडोजर
एडवोकेट इन्तखाब आजाद
सहारनपुर【उत्तर प्रदेश】 में खनन माफिया इकबाल बाल्ला की करोड़ों रुपए की संपत्ति जब्त होने के बाद, आज सहारनपुर में इकबाल बाल्ला की आलीशान कोठी पर सहारनपुर पुलिस प्रशासन और विकास प्राधिकरण द्वारा बुलडोजर लेकर कार्रवाई की जा रही है और इस आलीशान कोठी को पूरी तरीके से जमीदोज कर दिया गया है, जो आज मलबे में दबकर खंडहर बन गई है। सहारनपुर के थाना जनकपुरी क्षेत्र के न्यू भगत सिंह कॉलोनी में बनी खनन माफिया इकबाल की कोठी पर बुलडोजर से ध्वस्तीकण की कार्रवाई जारी है।
■ आपको बता दें कि खनन माफिया इकबाल बाल्ला के तीन बेटे आज की तारीख में सलाखों के पीछे हैं और खुद खनन माफिया इकबाल बाल्ला परिवार सहित फरार है। बीते दिनों थाना मिर्जापुर में खनन माफिया इकबाल बाल्ला पर बेटो और भाई के साथ मिलकर बलात्कार किया है और इस आशय का मुकदमा भी दर्ज है। जिसकी जांच चल रही है। जबकि आवाम यह कहती है,कि इकबाल बाल्ला खनन माफिया और टैक्स चोर तो है, लेकिन उनके ऊपर बलात्कार का आरोप गले नहीं उतर रहा है।
0 Comments