Ticker

6/recent/ticker-posts

पौधारोपण की सफलता शत-प्रतिशत सुनिश्चित करें--राज्य मंत्री के पी मलिक

पौधारोपण की सफलता शत-प्रतिशत सुनिश्चित करें--माननीय राज्य मंत्री ने मोहण्ड में रूद्राक्ष का पौधा किया रोपित--प्रदेश में नवीन प्रयोग के तहत सीड बॉल के द्वारा किया पौधारोपण

विरेन्द्र चौधरी 

सहारनपुर।माननीय राज्य मंत्री, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग श्री के0पी0मलिक द्वारा वन विश्राम भवन, मोहण्ड रेंज में सहारनपुर मण्डल के समस्त वन अधिकारियों से वानिकी कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक ली गयी।
माननीय राज्य मंत्री द्वारा वृक्षारोपण जन आंदोलन 2022 के तहत रोपित पौधों की सफलता सुनिश्चित की जाने के लिए जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक आयोजित कर जिलाधिकारी महोदय के स्तर से अन्य विभाग द्वारा रोपित पौधों की सफलता शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये। उन्होने वन विश्राम भवन, मोहण्ड में रूद्राक्ष का पौधा रोपित किया। उन्होने खारा हरिद्वारी वन मार्ग के रास्ते आरक्षित वन क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए शाकुम्भरी रेंज कोठरी रौ में मृदा संरक्षण हेतु कराये गये साइडवाल एवं स्पर निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त माननीय मंत्री जी ने उत्तर प्रदेश में वृक्षारोपण के दौरान किये गये नवीन प्रयोग सीड बॉल फेंककर पौधारोपण किया।
श्री के0पी0मलिक जी द्वारा मां शाकुम्भरी शक्तिपीठ के भी दर्शन कर पूजा अर्चना की।

बैठक में मुख्य वन संरक्षक/प्रभारी वन संरक्षक एन0के0जानू, प्रभागीय वनाधिकारी शिवालिक वन प्रभाग श्वेता सैन, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग सहारनपुर, मुजफ्फरनगर एवं शामली सहित क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड श्री डी0सी0पाण्डेय उपस्थित रहे।

तमंचे की नोंक पर लूटा व्यापारी को-देखे वीडियो 

Post a Comment

0 Comments