Ticker

6/recent/ticker-posts

कांवड मार्गों पर स्थित ढाबों होटल मालिक करें रेट लिस्ट चस्पा-वरना होगी कार्रवाई

 कांवड मार्ग में पडने वाले होटलों, ढाबों एवं दुकानों में रेट लिस्ट चस्पा होना अनिवार्य ---मंदिरों एवं शिवालयों में स्वच्छ पानी तथा साफ-सफाई सुनिश्चित करें -- अखिलेश सिंह

विरेन्द्र चौधरी 

सहारनपुर।जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में कांवड यात्रा के संबंध में तहसील सदर सभागार में अपरान्ह 05ः00 बजे समीक्षा बैठक की गयी।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कांवड यात्रा में संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होने विद्युत विभाग को खम्भे एवं बल्लियां लगाकर सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम करने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग को नहर के किनारे बैरिकेटिंग करने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्साधिकारी को कांवड मार्गों में मेडिकल कैम्प लगाने के निर्देश दिए। जिला पंचायत राज अधिकारी को कांवड मार्ग में पडने वाले गांवों में साफ-सफाई तथा नगर निकाय के अधिकारियों को नगरीय क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को कांवड मार्ग में चल रहे डम्पर एवं भारी वाहनों को रोकने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
खाद्य सुरक्षा विभाग को मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों के आस-पास स्थित होटलों एवं अन्य दुकानांे में रेट लिस्ट प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। ताकि कांवड यात्रियों से अतिरिक्त दर न वसूली जा सके। कांवड मार्ग में लगने वाले पंडालों को मेन रोड से दूरी बनाकर लगवाने के निर्देश दिए ताकि यातायात प्रबन्धन सुनिश्चित किया जा सके। मंदिरों एवं शिवालयों में स्वच्छ पानी तथा अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक नगर श्री राजेश कुमार, अपर नगर आयुक्त श्री राजेश यादव तथा संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments