Ticker

6/recent/ticker-posts

निगम ने निकाली ऐतिहासिक तिरंगा रैली- गज़ल भारद्वाज के साथ डीआईजी डीएम एसएसपी ने भी चलाई साइकिल

निगम ने निकाली ऐतिहासिक तिरंगा रैली••तिरंगा साइकिल रैली में मेयर संजीव वालिया, डीआईजी सुधीर कुमार सिंह, डीएम अखिलेश सिंह, एसएसपी विपिन ताडा व नगरायुक्त गजल भारद्वाज साइकिल चलाते हुए शामिल ••सैकड़ों लोगों ने तिरंगा फहराने के साथ स्वच्छता का भी लिया संकल्प

विरेन्द्र चौधरी/सुरेन्द्र चौहान 

सहारनपुर। नगर निगम द्वारा ब्रहस्पतिवार की सुबह सर्किट हाउस से एक ऐतिहासिक तिरंगा साइकिल रैली हसनपुर चौक, दिल्ली रोड, कोर्ट रोड, जीपीओ रोड व अग्रसेन चौक होते हुए निकाली गयी। रैली गांधी पार्क जनमंच पहुंच कर सम्पन्न हुई। लोगों को हर घर तिरंगा अभियान के प्रति जागरुक करने और उनमें राष्ट्रीयता की भावना जागृत करने के उद्देश्य से निकाली गयी तिरंगा साइकिल रैली को मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने सर्किट हाउस से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

मेयर संजीव वालिया, डीआईजी सुधीर कुमार सिंह, डीएम अखिलेश सिंह, एसएसपी विपिन ताड़ा, नगरायुक्त गजल भारद्वाज, सिटी मजिस्ट्रेट विवेक चतुर्वेदी के अतिरिक्त अंतर्राष्ट्रीय साइक्लिस्ट बाबूराम सैनी, साइकिल मोटीवेशन क्लब के अध्यक्ष प्रेम सिंह के नेतृत्व में अनेक साइक्लिस्ट, आर एस ओ अभिनव सक्सेना के नेतृत्व में स्टेडियम खिलाड़ियों की टीम, डिप्टी वार्डन मौहम्मद आलम, स्टाफ आफिसर अशोक सैनी व सरदार एम पी सिंह चावला के नेतृत्व में सिविल डिफेंस के वार्डन तिरंगे के साथ साइकिल चलाते हुए जनमंच तक पहुंचे। 
सर्किट हाउस से हसनपुर चौक, दिल्ली रोड, कोर्ट रोड, जीपीओ रोड व अग्रसेन चौक होते हुए जनमंच तक पूरा रैली मार्ग भारत माता की जय, वंदे मातरम् के नारों से गुंजायमान होता रहा। हसनपुर चौक पर केएलजी पब्लिक स्कूल, आफिसर्स कॉलोनी पर स्पिंरग वेल्स स्कूल, कलक्ट्रेट तिराहे पर मेरीडेल एकेडमी, दीवानी तिराहे पर एसडी कान्वेंट, अग्रसेन चौराहे पर खालसा पब्लिक स्कूल व गॉड फील्ड स्कूल तथा रश्मि टेरेंस के नेतृत्व में ऐरॉन एजूकेशन वेल्फेयर सोसायटी के बच्चों ने भारत माता की जय के जयकारों के बीच राष्ट्रीय ध्वज लहराकर तिरंगा साइकिल रैली का स्वागत किया।

जनमंच पहुंचकर तिरंगा साइकिल रैली में शामिल सभी लोगों ने एकजुटता के साथ हर घर तिरंगा फहरानेे, दूसरों को प्रेरित करने और स्वच्छता का संकल्प लिया। जनमंच में मेयर संजीव वालिया, विधायक राजीव गुंबर, पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा, महानगर अध्यक्ष राकेश जैन व नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने कहा कि आज की रैली का उद्देश्य लोगों को उनके स्वास्थय तथा हर घर तिरंगा अभियान के प्रति जागरुक करना था। उन्होंने लोगों से अपने घरों पर तिरंगा लगाकर कार्यक्रम में सहयोग का आह्वान किया। मेयर संजीव वालिया, विधायक राजीव गुंबर, पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा तथा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि यह केवल साइकिल रैली नहीं है अपितु राष्ट्र के प्रति उनकी भावनाओं को जागृत करने का अभियान है। सभी लोग अपने घरों पर तिरंगा लगाकर इस अभियान को आगे बढ़ाए। 

इस अवसर पर बाबूराम सैनी सहित रैली में प्रतिभाग करने वाले साइक्लिस्ट को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया गया। इससे पूर्व सतेंद्र तिवारी, सिटी मजिस्ट्रेट विवके चतुर्वेदी, नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ.कुनाल जैन, सीटीओ रवीश चौधरी, कर निर्धारण अधिकारी दिनेश यादव तथा सुधीर शर्मा आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने अतिथियों का आभार व संचालन डॉ. वीरेन्द्र आजम ने किया। कार्यक्रम में उपसभापति कंचन धवन, पार्षद मनोज जैन व पार्षद प्रतिनिधि सुरेन्द्र धवन, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष नरेश धनगर, अनिल मित्तल आदि मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments