Ticker

6/recent/ticker-posts

शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को नमन ही नहीं उनसे प्रेरणा लें-सांसद प्रदीप चौधरी

 जनपद में स्वतंत्रता सप्ताह के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन••••रागिनी गायन के माध्यम से किया शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को याद••••शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को केवल नमन ही न करें बल्कि उनके जीवन से लें प्रेरणा••••सांसद प्रदीप चौधरी

विरेन्द्र चौधरी 

सहारनपुर।आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वतंत्रता सप्ताह एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम के पावन अवसर पर आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की कडी में आज अपरान्ह 03ः00 बजे पाईनवुड स्कूल में रागिनी गायन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जिसका निर्देशन संस्कृति मंत्रालय द्वारा अनुमोदित कलाकार श्री नीरज द्वारा किया गया। रागिनी गायन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद कैराना श्री प्रदीप चौधरी एवं महापौर श्री संजीव वालिया रहें।
माननीय सांसद एवं महापौर जी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर संस्कृति मंत्रालय द्वारा जनपद के लिए नियुक्त कार्यक्रम की प्रस्तुति श्री नीरज एवं टीम द्वारा सरस्वती वंदना के साथ प्रारम्भ की गयी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय सांसद श्री प्रदीप चौधरी ने आजादी के अमृत महोत्सव की 75वीं वर्षगांठ की सभी को बधाई देते हुए कहा कि हम इन कार्यक्रमों के माध्यम से शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को केवल नमन ही न करें अपितु उनके जीवन एवं विचारधारा को अपने जीवन में उतारें भी। उन्होने कहा कि आज अमर शहीदों के बलिदान की वजह से हम इस महोत्सव को आयोजित कर पा रहे है। इसके साथ ही उन्होने जन मानस से सैनिकों जैसी देश भक्ति अपने हृदय में धारण करने की अपील की। उन्होने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम केवल राष्ट्रीय ध्वज फहराने का कार्यक्रम ही नहीं है बल्कि अपने उन शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को स्मरण करने का अवसर भी है।
माननीय सांसद जी ने आज आयोजित हुए रागिनी गायन कार्यक्रम से जुडे सभी कलाकारों की प्रशंसा की तथा कहा कि स्थानीय स्तर के कलाकारों को प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए।
आज प्रस्तुत रागिनी गायन कार्यक्रम के तहत सरस्वती वंदना, मेरी जान तिरंगा, अमर शहीद भगत सिंह एवं सुभाष चन्द्र बोस पर आधारित देशभक्ति रागिनी एवं नशा बंदी पर हास्य व्यंग्य पर आधारित रागिनी प्रस्तुत की गयी। उन्होने उपस्थित लोगों को देशभक्ति एवं शैक्षिक संदेश देते हुए मनोरंजन किया। रागिनी गायन टीम में श्री नीरज पूनिया, मीनू चंचल, विपिन चौधरी, विक्रम, अंकुल महावीर आदि कलाकार शामिल रहे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार, अपर नगर आयुक्त श्री सतेन्द्र तिवारी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 कुनाल जैन, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री रविदत्त, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती आशा त्रिपाठी तथा पार्षद एवं आंगनवाडी कार्यकत्री उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments