Ticker

6/recent/ticker-posts

गज़ल भारद्वाज -- अवैध कब्जे से निगम की भूमि को कब्जा मुक्त कराएं

अवैध कब्जे से निगम की भूमि को कब्जा मुक्त कराएं: नगरायुक्त••••नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने किया वार्ड 39 व वार्ड 20 का निरीक्षण

विरेन्द्र चौधरी/सुरेन्द्र चौहान 

सहारनपुर। वार्ड 39 की कांशीराम कॉलोनी में नगर निगम की भूमि पर कुछ भूमाफियाओं द्वारा अवैध कब्जे की शिकायत पर नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने अपर नगरायुक्त को उक्त भूमि का सर्वे कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि निगम की भूमि पर किसी का अवैध कब्जा है तो उसे तुरंत कब्जा मुक्त कराएं। उन्होंने वार्ड 20 के दाबकी स्थित तालाब का अमृत सरोवर में जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण कराने के लिए भी अधिकारियों को प्रस्ताव बनाने को कहा।
विगत वीरवार को नगरायुक्त गजल भारद्वाज वार्ड 20 व वार्ड 39 के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर रही थी। वार्ड 39 के पार्षद प्रदीप उपाध्याय ने हिम्मतनगर सड़क की खराब हालत दिखाते हुए बताया कि यह सड़क करीब 15 बरस पहले बनी थी, उन्होंने सड़क निर्माण दोबारा कराने की मांग की। नगरायुक्त ने वार्ड में काशीराम कॉलोनी का भी निरीक्षण किया। पार्षद ने बताया कि कॉलोनी की छह दुकाने आज तक आवंटित नहीं की गयी है, उनका आवंटन कराया जाना चाहिए। इसके अलावा पार्षद ने निगम की भूमि पर कुछ भूमाफियाओं द्वारा अवैध कब्जा करने की जानकारी दी। नगरायुक्त ने अपर नगरायुक्त राजेश यादव को निर्देश दिया कि वे उस भूमि का सर्वे करा लें, ताकि वस्तु स्थिति सामने आ सके। उन्होंने आईपीपीटी के सामने स्थित सड़क के दोनों ओर हरित पट्टी को शोभादार पौधे लगाकर उसे व्यवस्थित तरीके से विकसित करने के निर्देश दिए।
वार्ड 20 जनकपुरी क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान पार्षद कंचन धवन व प्रतिनिधि सुरेन्द्र धवन ने देहरादून चौक व बाजोरिया रोड का सौंदर्यीकरण करने की मांग की। नगरायुक्त ने इस सम्बंध में अधिकारियों को आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। पार्षद कंचन ने बताया कि अस्पताल के पीछे लिंक रोड पर टयूववैल बोरिंग हो चुका है लेकिन उसे जोड़ने के लिए न तो पाइप लाइन डाली गयी है और न उस पर अभी तक कमरा बनाया गया है। पार्षद ने दाबकी गांव में पानी की टंकी से लिकेज होने की समस्या की जानकारी देते हुए उसे ठीक कराने तथा गाव के ही शमशान पर शेड डलवाने की मांग की। उन्होंने गांव के तालाब को अमृत सरोवर के रुप में विकसित करने की भी मांग की। नगरायुक्त ने अधिकारियों को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर नगरायुक्त राजेश यादव, जीएम जलकल मनोज आर्य, अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव, नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. कुनाल जैन व जलकल विभाग के जेई देशांतर आदि शामिल रहे।


Post a Comment

0 Comments