Ticker

6/recent/ticker-posts

सहारनपुर पुलिस और बदमाश टकराये आमने-सामने,चली गोलियां बदमाश हुए गिरफ्तार

लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले बाइक सवार बदमाशों का थाना चिलकाना पुलिस एवम क्राईम ब्रांच टीम से ग्राम पटनी के जंगल मे हुआ आमना-सामना••कल रात दोनों और से चली गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा ग्राम पटनी का जंगल,अवैध असहलो एवम चोरी की बाईकों सहित 4 बदमाश गिरफ्तार••घटना की सूचना मिलने पर तत्काल देर रात तक पुरी जानकारी लेते रहे एसपी-सिटी राजेश कुमार सिंह••आज इन बदमाशो की गिरफ्तारी की सूचना एसपी-सिटी राजेश कुमार सिंह द्वारा पत्रकारों को एक वार्ता के दौरान दी गई 
विरेन्द्र चौधरी सुरेन्द्र चौहान 

सहारनपुर।सहारनपुर एवम चिलकाना क्षेत्र में बाईको पर लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले चारो बदमाशो से ग्राम पटनी के जंगल में थाना चिलकाना पुलिस एवम क्राईम ब्रांच टीम का हुआ आमना सामना‌,इस आमने सामने के टकराव से पुरा ग्राम पटनी का जंगल गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजता रहा,चारों बदमाश दो बाईकों पर सवार थे,जिन्होंने पुलिस तथा क्राईम ब्रांच के जवानों पर अंधाधुंध गोलियां चलाकर भागने का प्रयास किया, लेकिन जांबाज पुलिस तथा क्राईम ब्रांच टीम ने अपनी जान की परवाह किए बगैर इनकी चारों और से घेराबंदी कर ली,खुद को घिरा देख एक बार फिर बदमाशों ने पुलिस पार्टी झोंके फायर पुलिस एवम क्राईम ब्रांच टीम ने चारो बदमाशों की जबरदस्त तरिके से घेराव करते हुए चारों बदमाशों को ग्राम पटनी जंगल से गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए चारों बदमाशों गुलशेर उर्फ भूत पुत्र शकूर चकहरेटी,आबिद पुत्र महमूदपुर पापड़,फहीम पुत्र शौकत निवासी मछवारो का मौहल्ला तथा आफताब उर्फ बाबू पुत्र नौशाद के कब्जे से पुलिस टीम को दो चोरी की बाईके, देशी तमंचे,जिंदा एवम खोखा कारतूस,एक चाकू भी मिला।आपको हम यह भी बता दे,कि जैसे ही कल रात एसपी-सिटी राजेश कुमार सिंह को इस भीषण मुठभेड़ की जानकारी मिली,तो वह भी देर रात इस मुठभेड़ की जानकारी बार बार लेते रहे।जिसकी जानकारी आज एक पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार सिंह द्वारा पत्रकारों को भी दी।उन्होंने पत्रकारों को यह भी बताया,कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस टीम के सामने कबूल किया,कि कोहीनूर ज्वैलर्स के मालिक को लूटने की नियत से चारों बदमाश बाईकों से रात लगभग 11 बजे चिलकाना की और निकले थे,लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया,उन्होंने बताया,कि एक बाइक इनके पास चोरी की थी,जिस पर इन्होंने फर्जी नम्बर प्लेट लगाई हुई थी।थाना चिलकाना पुलिस एवम क्राईम ब्रांच टीम ने एक और लूट की घटना को विफल कर दिया।  

              झूठ नहीं सच बोल रहा हुं देखें वीडियो 



Post a Comment

0 Comments