Ticker

6/recent/ticker-posts

मंडलायुक्त डॉ लोकेश एम व नगरायुक्त गज़ल भारद्वाज ने किया राजकीय कॉलेजों का निरीक्षण बेहट रोड स्थित राजकीय मैदान पर मंडलायुक्त डॉ लोकेश

 

बेहट रोड स्थित राजकीय मैदान पर मंडलायुक्त डॉ लोकेश एम. एवं नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने अधिकारियों के साथ विचार विमर्श••••इंटर कालेज की स्मार्ट क्लास में बैठ कर मंडलायुक्त डॉ लोकेश एम. एवं नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने अधिकारियों के साथ विचार विमर्श स्मार्ट सिटी में स्मार्ट शिक्षा के लिए हुए प्रयास तेज

विरेन्द्र चौधरी 

सहारनपुर। स्मार्ट सिटी की ओर बढ़ रहे सहारनपुर में शिक्षण संस्थाओं व शिक्षा का स्तर स्मार्ट हो इसके लिए प्रयास तेज कर दिए गए है। स्मार्ट सिटी चेयरमैन व मंडलायुक्त डॉ. एम लोकेश ने स्मार्ट सिटी सीईओ व नगरायुक्त गजल भारद्वाज के साथ बेहट रोड स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज और नेहरु मार्केट स्थित राजकीय इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। 

मंडलायुक्त ने सबसे पहले बेहट रोड पर राजकीय मैदान स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की तीनों स्मार्ट क्लास का निरीक्षण किया और स्मार्ट क्लास में बैठकर ही डीजीएम स्मार्ट सिटी दिनेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक रवि दत्त, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरीश कुमार, संयुक्त निदेशक शिक्षा सहस्त्रांशु कुमार सुमन आदि अधिकारियों के साथ कन्या इण्टर कॉलेज में एक बहुउद्देश्य सभागार, ई-लायब्रेरी तथा अन्य क्लास रुम को भी और बेहतर ढंग से स्मार्ट क्लास बनाने आदि की संभावनाओं पर विचार किया। बाद में उन्होंने नेहरु मार्केट स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने कॉलेज की करीब सौ बरस पुरानी बिल्डिंग का भी निरीक्षण किया और इस संभावना पर अधिकारियों के साथ विचार किया कि उसी बिल्डिंग का जीर्णोद्धार कराया जाए या उसके स्थान पर नया भवन बनाया जाए। उन्होंने कॉलेज परिसर में एक ऑडिटोरियम व भौतिक विज्ञान व रसायन विज्ञान की प्रयोगशालाएं बनाने आदि के सम्बंध में भी अधिकारियों की राय जानी। 

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरीश कुमार व जिला समन्वयक निर्माण वैभव जैमनी ने एबीडी एरिया के जूनियर व बेसिक स्कूलों की चारदीवारी, प्रत्येक स्कूल में एक-एक स्मार्ट क्लास, स्कूल परिसरों में इंटर लॉकिंग, फर्नीचर व भवनों की मरम्मत कराने का अनुरोध स्मार्ट सिटी चेयरमैन/मंडलायुक्त डॉ.लोकेश एम तथा सीईओ स्मार्ट सिटी/नगरायुक्त गजल भारद्वाज से किया। मंडलायुक्त ने बीएसए को ऐसे स्कूलों की सूची बनाकर देने के निर्देश दिए। इस दौरान राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य स्वामी हर्षदेव शर्मा, प्रधानाचार्य कन्या इंटर कॉलेज शोभा चौधरी, सहायक वित्तीय एवं लेखाधिकारी अजय श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments