जनपद में स्वतंत्रता सप्ताह का सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा किया गया शुभारम्भ••कथक नृत्यांगना रंजना नैब के निर्देशन में हुआ कार्यक्रम•जनमंच हुआ तिरंगामय••आजादी की 75वीं वर्षगांठ की सभी को बधाई, हर घर में तिरंगा फहराने की अपील - राजीव गुंबर
विरेन्द्र चौधरी
सहारनपुर।आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वतंत्रता सप्ताह एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम के पावन अवसर पर आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन 11 अगस्त से 15 अगस्त तक किया जायेगा।
इसी क्रम में आज जनमंच सभागार में आजाद भारत नृत्यनाटिका कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय नगर विधायक श्री राजीव गुम्बर जी उपस्थित रहे।माननीय विधायक श्री राजीव गुम्बर द्वारा दीप प्रज्जवलित कर सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर संस्कृति मंत्रालय द्वारा जनपद के लिए नियुक्त कार्यक्रम की प्रस्तुति सुश्री रंजना नैब एवं टीम द्वारा गणेश वंदना के साथ की गयी।
जनपद में हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत आयोजित हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के क्रम में स्वतंत्रता सप्ताह के प्रथम दिन आजाद भारत की थीम पर वैष्णवी नृत्यालय स्कूल के द्वारा कथक नृत्यांगना सुश्री रंजना नैब के निर्देशन में गणेश वंदना, नृत्यमयी रामायण, हम कथा सुनाते राम सकल गुण धाम की, “आज़ाद भारत नृत्य नाटिका”, सौ रागनियों से सजा भारत, भारत ये रहना चाहिए, “अतुल्य भारत” के माध्यम से तमिल, राजस्थानी, बंगाली, हरियाणवी, पंजाबी गीतों से सजी शानदार प्रस्तुति की गयी। इसके साथ ही साथ देश भक्ति के गीतों के माध्यम से साधक प्रिंसी, तेजस्वी, प्राची, आस्था, नित्या, श्रीजा, नव्या, आराध्या, श्रुति, माही, परिणीता, अनन्या, कामाक्षी, अनीशका, पिहु, आरोही, आस्था, अनुराग तथा उर्वशी ने श्रोताओं को देशभक्ति की साधना में लीन कर दिया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री राजीव गुम्बर ने आजादी के अमृत महोत्सव की 75वीं वर्षगांठ की सभी को बधाई देते हुए कहा कि हर घर तिरंगा अभियान का मूल उदे्दश्य राष्ट्रभक्ति की भावना को पैदा करना है। यह किसी धर्म, वर्ग, समाज या संगठन से जुडा नहीं है। उन्होने कहा यह मातृ भूमि जननी है और इस आजादी के झण्डे तले ही हम सभी जीवन यापन करते है तथा तिरंगे की आन-बान-शान को बनाए रखने के लिए जिन अमर शहीदों ने अपने न्यौछावर किए उनको हम नमन करते है।
राजकीय इण्टर कॉलेज सहारनपुर, राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज, राजकीय इण्टर कॉलेज कैलाशपुर, गुरू नानक गर्ल्स कॉलेज, इस्लामिया इंटर कॉलेज, गुरू नानक इण्टर कॉलेज, एस0ए0एम0 इण्टर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम करने वाले बाल कलाकारों का उत्साहवर्धन किया और कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया एवं राष्ट्रभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो गये।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री रविदत्त, जिला सूचना अधिकारी श्री दिलीप कुमार गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती आशा त्रिपाठी सहित विद्यालयों के प्रधानाचार्य श्री हर्षदेव स्वामी, श्रीमती शोभा चौधरी, श्रीमती टीना सराव, बलविन्दर कौर, मोहन सिंह, गुफरान, मनोज काकरान, सहायक वित्त लेखाधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव सहित अध्यापकगण श्वेता, प्रीति, विमल तिवारी, संजीव अग्निहोत्री उपस्थित रहे।
0 Comments