Ticker

6/recent/ticker-posts

क्रांतिकारियों की शहादत और बलिदान की वजह से आज हम खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं.... डी.आई.जी

 दिल्ली पब्लिक स्कूल में अंतर विद्यालय देशभक्ति नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन••••क्रांतिकारियों की शहादत को भी नमन किया जा रहा है। जिनके संघर्ष और बलिदान की वजह से आज हम खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं.... डी.आई.जी••••शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन से प्रेरणा ले...सुरेंद्र चौहान

विरेन्द्र चौधरी/सुरेन्द्र चौहान 

सहारनपुर सहारनपुर 13 अगस्त आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में दिल्ली रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में अंतर विद्यालय देशभक्ति नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 14 स्कूलों ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता में विजेता रहे स्कूलों को प्रस्ताव देकर सम्मानित किया गया एवं सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए।

दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित अंतर विद्यालय देशभक्ति नृत्य प्रतियोगिता का शुभारंभ डीआईजी ,(सहारनपुर रेंज) सुधीर कुमार सिंह, प्रोग्रेसिव स्कूल सोसायटी के संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान एवं स्कूल की प्रधानाचार्य आदेश सिसोदिया ने दीप प्रज्वलित कर किया।

 इस अवसर पर डीआईजी (सहारनपुर रेंज) सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि पूरा देश देश इन दिनों आज़ादी की 75वीं सालगिरह के जश्न में डूबा हुआ है। अमृत महोत्सव के इस ख़ास मौके पर उन क्रांतिकारियों की शहादत को भी नमन किया जा रहा है। जिनके संघर्ष और बलिदान की वजह से आज हम खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं।

प्रोगेसिव स्कूल सोसायटी के संयोजक सुरेंद्र चौहान ने कहा कि शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को केवल नमन ही ना करें बल्कि उनकी जीवन से प्रेरणा लें। उनकी विचारधारा को अपने जीवन में उतारे। प्रतियोगिता में 14 स्कूलों की टीमों ने भाग लिया जिनमें आशा मॉडर्न स्कूल, सोफिया गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डेल माउंट स्कूल, एथीनिया स्कूल, सरस्वती विहार, रेनबो स्कूल, शेमफोर्ड स्कूल, नेशनल पब्लिक स्कूल, इन्फेंट जीसस स्कूल, हाइलैंड हॉल कन्वेंट स्कूल, दिव्य पब्लिक स्कूल, सेंट मैरी एकेडमी, केएलजी पब्लिक स्कूल तथा दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र छात्रा शामिल रहे । निर्णायक मंडल में भावना अरोड़ा एवं नायक खन्ना शामिल रहे। प्रतियोगिता में शामिल बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य प्रस्तुतियां दी गई। जिसमें अलग-अलग प्रांतों की संस्कृति की झलकियां एवं देश वीर जवानों द्वारा दी गई कुर्बानियों को चरितार्थ किया गया। कार्यक्रम में सभी सामूहिक नृत्यों ने खूब तालियां बटोरी। 
अंत में स्कूल की प्रधानाचार्य आदेश सिसोदिया ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और सभी प्रतिभागियों को भी बधाई दी। प्रतियोगिता में आशा मॉडर्न पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान, केएलजी पब्लिक स्कूल ने द्वितीय  एवं रेनबो स्कूल ने तीसरा स्थान  प्राप्त किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए और विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।



Post a Comment

0 Comments