Ticker

6/recent/ticker-posts

CRIME - चाइल्ड पोर्नोग्राफी में शामिल अजय अविनाश की होगी पॉक्सो कोर्ट में पेशी


20 अगस्त को होगी पॉक्सो कोर्ट में अजय व अविनाश की पेशी, चाइल्ड पोर्नोग्राफी में हैं शामिल

विरेन्द्र चौधरी/शोएब

चंदौली। जिले की पॉक्सो कोर्ट में सीबीआई की ओर से दाखिल दो हजार पन्नों के आरोपपत्र में एक से बढ़कर एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। चंदौली के दो आरोपी अजय कुमार सिंह और अविनाश सिंह पिछले 4 साल से इस खिलौने खेल में लिप्त बताए जा रहे हैं। यह दोनों गरीब बच्चों को अपना शिकार बनाते थे। उन्हें वीडियो गेम खेलने का लालच देकर या चॉकलेट का लालच देकर उनके साथ गलत गलत काम किया करते थे। बताया जा रहा है कि बच्चे वीडियो गेम खेलने में इतने मशगूल हो जाते थे कि उन्हें पता नहीं चलता था कि उनके साथ किस तरह का काम किया जा रहा है। उनकी अश्लील फिल्म बनाकर उसे इंटरनेट पर वायरल किया जाता था। बताया जा रहा है कि इस खेल में चंदौली के तीन बच्चों की अश्लील फिल्म बनाकर इंटरनेट पर वायरल की गई थी।इस पूरे कारनामे की बच्चों के माता-पिता को इस बात की भनक भी नहीं लगी। विशेष अधिवक्ता शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि सीबीआई ने मामले में स्वत संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की है और आरोपियों की तलाश में पहले बांदा पहुंची। तो पता चला कि आरोपी रामभुवन किसी मामले में जेल में बंद है। रामभुवन से पूछताछ में पताचला कि इसमें अजय सिंह व अविनाश सिंह नाम के दो व्यक्ति चंदौली जिले से संबंधित हैं। अविनाश एक निजी आईटीआई कॉलेज का संचालक बताया जा रहा है। उसके बाद सीबीआई अजय सिंह और अविनाश तक पहुंच गई।दोनों पिछले 3 से 4 सालों से इस खेल में शामिल बताए जा रहे हैं। इनके आसपास के 3 गरीब बच्चे के शिकार हुए हैं। बताया जा रहा है कि इन बच्चों को चॉकलेट और वीडियो गेम का लालच देकर उनके साथ गलत काम किया जाता था। साथ ही साथ उनको इस बात की धमकी दी थी कि अगर वह यह बात किसी को बताएंगे तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। गरीब बच्चे वीडियो गेम खेलने की लालच और डर के मारे किसी को यह बात नहीं बताते थे।फिलहाल सीबीआई टीम में बच्चों से पूछताछ की तो उन्होंने सारी बात बता दी है। बच्चों को फोटो दिखा कर आरोपियों की पहचान भी करवाई गई है। इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि सभी पीड़ित बच्चे 8 से 12 साल के हैं। 20 अगस्त को सभी आरोपों की चंदौली पास को कोर्ट में पेशी होनी है। उसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments