Ticker

6/recent/ticker-posts

GST को लेकर क्या बोले सीडीओ सहारनपुर --देखे पूरी खबर

जीएसटी पंजीयन के संबंध में जानकारी के लिए आयोजित हुई कार्यशाला••सभी विभाग जीएसटी में पंजीयन कराना सुनिश्चित करें••कार्यदायी संस्थाओं का नियमानुसार टीडीएस कटौती कर सरकार के राजस्व को बढाएं

विरेन्द्र चौधरी 

सहारनपुर।मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार मंे सायं 04ः00 बजे वाणिज्यकर विभाग द्वारा जीएसटी में पंजीयन के संबंध में सभी विभागों के कार्यालयाध्यक्षों एवं आहरण वितरण अधिकारी के साथ प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
माननीय मुख्यमंत्री जी की सर्वोच्च प्राथमिकता राजस्व की बढोत्तरी के मूल उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए वाणिज्यकर विभाग के अधिकारियों द्वारा जीएसटी में पंजीयन एवं टीडीएस कटौती के संबंध में नियमों की जानकारी पीपीटी के माध्यम से दी गयी।
इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार द्वारा सभी विभागों केा निर्देश दिये गये कि सभी विभाग वाणिज्यकर विभाग में अपना पंजीयन कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ-साथ उन्होने अवगत कराया कि कार्यदायी संस्थाओं जिनका भुगतान 2.5 लाख से ज्यादा किया जाना है उनका टीडीएस काटना सुनिश्चित करें एवं उन्हे भी वाणिज्यकर विभाग में पंजीकृत होने के लिए निर्देशित करें। यह कार्य यूपी जीएसटी अधिनियम 17 की धारा 51 एवं धारा 24 के प्राविधानों के अनुसार टीडीएस कटौती के लिए जीएसटी में पंजीयन अनिवार्य है।
वाणिज्यकर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर राज्य कर श्री कमल कुमार पाण्डेय ने इस पंजीयन प्रक्रिया को संबंधित विभागों को अवगत कराया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र, ज्वाईंट कमिश्नर राज्य कर श्री राम सूरत, श्री नवीन कुमार के अतिरिक्त सभी विभागों के कार्यालयाध्यक्ष एवं वित्त विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments