Ticker

6/recent/ticker-posts

जाट चिंतन शिविर में निकला निष्कर्ष•••• जाट आरक्षण पुनः बहाल करें मोदी सरकार नहीं तो लड़ाई होगी आर-पार••••चौधरी नीरपाल

 

केन्द्र में जाट आरक्षण हो बहाल नहीं तो लड़ाई होगी आर-पार--नीरपाल••••जाट आगे कू चले, पीछे को नहीं,जाट आरक्षण लेके रहेगें -- मित्र पाल पिन्ना••••भूपेन्द्र सिंह की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनाकर जाटों को बहलाने की कोशिश ना करें--वीरपाल नोएडा••••जाट देश के लिए जीता है देश के लिए मरता-जाटो को आरक्षण मिलना ही चाहिए -- राजवीर मुण्डेट

विरेन्द्र चौधरी 

सहारनपुर।जाट आरक्षण संघर्ष समिति भारत के तत्वाधान में केन्द्र में जाट आरक्षण पुनः बहाली को लेकर सहारनपुर में जाट बिरादरी का चिंतन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पांच राज्यों के खाप चौधरियों,जाट प्रतिनिधियों व जाट खाप के चौधरियों ने भागीदारी की। चिंतन शिविर में केन्द्र में नौकरियों में जाट आरक्षण को लेकर तय पाया गया कि अगर केंद्र में जाट आरक्षण पुनः बहाल नहीं किया गया तो जाट बिरादरी मिलकर आर-पार की लड़ाई लड़ेगी। चिंतन शिविर की अध्यक्षता चौधरी राजवीर सिंह मुण्डेट व आयोजन/संचालन चौधरी नीरपाल ने किया।

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में राजवीर सिंह मुण्डेट ने कहा जाट देश के लिए जीता है, देश के लिए खेलता है,देश के लिए मरता है। केंद्र सरकार ने जाटों का आरक्षण खत्म कर कौम के साथ नाइंसाफी की है,इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा आज से ही हम संघर्ष जारी करते हैं जब तक जाट आरक्षण बहाल नहीं होगा,तब तक संघर्ष जारी रहेगा।

चौधरी नीरपाल सिंह कार्यक्रम आयोजक ने कहा जब केंद्र सरकार ने केन्द्र में जाट आरक्षण लागू किया था,उस वक्त जाटों में खुशी की लहर दौड़ गई थी, लेकर दुर्भाग्य की बात है बाद में केन्द्र सरकार ने जाट आरक्षण निरस्त कर दिया। जिसके चलते जाट युवाओं में बेरोज़गारी व निराशा बढ़ी है। बेरोज़गारी और निराशा के चलते कौम के युवाओं के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। आज युवा दिशां विहीन हो रहा है। उन्होंने कहा युवा आर्थिक संकट के कारण शिक्षा में भी पिछड़ने लगा है। नीरपाल ने कहा हम मोदी सरकार से मांग करते है कि जल्दी से जल्दी जाट आरक्षण पुनः लागू किया जाये।

जाट नेता मित्र पाल मलिक पिन्ना ने कहा आज हमने सहारनपुर से जाट आरक्षण की मांग की मशाल जलाई है,इसे बुझने नहीं दिया जायेगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए केंद्र सरकार को कहा जाट खड़ा नहीं होता, खड़ा हो गया तो आगे को ही चलता है,जाट को पिछे हटना नहीं आता। अब जाट आरक्षण के लिए चल पड़ा है,अब जाट अपना आरक्षण लेकर ही रहेगा। संदीप शास्त्री झज्जर ने कहा आरक्षण का मतलब होता है प्रतिनिधित्व, सरकार ने जाट आरक्षण खत्म करके जाट प्रतिनिधित्व को कम कर दिया है। यह हमारी कौम के साथ नाइंसाफी की है। उन्होंने कहा मैं जाट आरक्षण संघर्ष समिति के माध्यम से सरकार से मांग करता हुं कि मोदी सरकार संवैधानिक दायरे में जाट आरक्षण को पुनः लागू करे।

अजय पंवार बतीसा खाप चौधरी ने कहा मैं जाट चिंतन शिविर में ये बताने आया हुं कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जाटों की संख्या अधिक है, इसलिए पश्चिम उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाना ही होगा। अलग प्रदेश बनने से जाटों की बड़ी समस्यायों का हल हो जायेगा। किसान मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा जाट आरक्षण जाटों का हक है,यह कोई गलत मांग नहीं है। केंद्र सरकार को राष्ट्रीय स्तर पर जाट आरक्षण को लागू कर देना चाहिए। शामली से आये जसवीर आर्य   ने कहा आरक्षण जाटों का हक है,ये जाटों को मिलना चाहिए। उन्होंने सलाह देते हुए यह भी कहा हक मांगने से नहीं मिलता,हक छीनना पड़ता है। उन्होंने कहा ये सरकार JAT RESERVATION देने वाली नहीं है, इसलिए छीनना ही होगा। शशीकांत ने कहा आरक्षण वी पी सिंह पूर्व प्रधानमंत्री ने लागू किया था,जाट आरक्षण को लेकर हम पहले भी जेल गये थे,आज भी हम जेल जाने को तैयार हैं। उन्होंने कहा या तो सरकार जाट आरक्षण लागू करें या सबका आरक्षण खत्म कर दिया जाये।

वीरपाल सिंह जाट एकता मंच नोएडा ने कहा हम शालीनता से केंद्र सरकार से मांग करते है कि जाट आरक्षण पुनः बहाल कर दिया जाये। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के गृहमंत्री अमित शाह ने जाट प्रतिनिधियों को दिल्ली बुलाकर आश्वासन दिया था कि जाट आरक्षण को पुनः लागू किया जाएगा,आज वो खामोश है। एडवोकेट वीरपाल जाट ने कहा उत्तर प्रदेश में भूपेन्द्र सिंह को भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाकर जाटों को चुप रखने और लुभाने की चाल चली है। इससे कोई फायदा होने वाला नहीं है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगर जाट आरक्षण पुनः बहाल नहीं किया गया तो अगले चुनाव में तमाम जाट भाजपा का विरोध करेंगे।

जाट समाज के समाचारों का स्वागत रहेगा। जाट समाज के समाचारों का delhidawn.in प्रकाशन व यूट्यूब चैनल NEWINDIANEWSVirendra Chaudhary पर अपलोड अपडेट करना हमारा कौमी फर्ज है-विरेन्द्र चौधरी पत्रकार वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा व्हाट्स ऐप 8057081945 काल 9410201834 

सभा को राष्ट्रीय जाट चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ- वीरपाल जाट, राष्ट्रीय महा सचिव चौ०हर्षभान उत्तखरंण्ड, चौ. धर्मपाल - चैयरमैन रमाला, चौ. मित्तरपाल पिन्ना, डा. जसवीर कालखण्डे, चौ. विनोद खेडा-चैयरमैन प्रदेश उपाध्यक्ष चौ० सतीश एडवोकेट रणधीर पानू पानीपत, डा. कुलदीप शिक्षक नेता की डा. नीलू राणा, मुकेश चौधरी, चौ. अरविन्द मलिक,अभिषेक बालियान, चौ बोबी बिलारी मुरादाबाद, चौ महेन्द्र सिंह छपरौली, विनीत भाऊपुर आदि ने संबोधित किया।

      जाट आरक्षण को लेकर जाटों ने क्या कहा देखें लाइव 

Post a Comment

0 Comments