गांधी जयन्ती के अवसर पर शांति एवं कानून व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में हुयी बैठक••••आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भव्यता एवं सौम्यता के साथ मनायी जायेगी गांधी जयन्ती
विरेन्द्र चौधरी
सहारनपुर। जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सायं 04ः00 बजे 02 अक्टूबर गांधी जयन्ती के अवसर पर शांति एवं कानून व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक आहूत की गयी।बैठक में प्रभात फेरी, सफाई व्यवस्था, खादी प्रदर्शनी एवं सूत कताई, रक्तदान शिविर, सर्व धर्म सभा, भाषण प्रतियोगिता, मद्य निषेध, वृक्षारोपण, पैदल चाल प्रतियोगिता, सहभोज आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गयी।
डॉ. अर्चना द्विवेदी ने कहा कि 02 अक्टूबर को सभी राजकीय भवनों एवं शिक्षण संस्थाओं पर राष्ट्रीय ध्वज प्रातः 08 बजे फहराया जाये। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के बडे चित्र का अनावरण व माल्यापर्ण किया जाये तथा रामधुन गाने आदि का आयोजन किया जाए। राजकीय भवनों, कार्यालयों, सार्वजनिक स्थलों, इमारतों तथा बाजार में 01 व 02 अक्टूबर की रात्रि में रोशनी की व्यवस्था की जाये। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त को नगर में सफाई व्यवस्था एवं रोशनी के लिए निर्देश दिये गये एवं नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों में अधिशासी अधिकारियों को बेहतर साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। यातायात व्यवस्था के लिए क्षेत्राधिकारी यातायात को निर्देश दिये गये। 02 अक्टूबर को रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को व्यवस्था करने के लिए कहा गया।
गांधी जयन्ती के अवसर पर जिला आबकारी अधिकारी को जनपद में पूर्ण मद्य निषेध के निर्देश दिये गये। सभी सरकारी कार्यालयों में सभी विभागाध्यक्ष को वृक्षारोपण करवाने के निर्देश दिये गये। पैदल चाल प्रतियोगिता का सफल आयोजन करवाने के लिए संयोजक क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी एवं श्री बाबूराम सैनी को जिम्मेदारी दी गयी। गांधी पार्क में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर प्रातः 07ः15 बजे नगर मजिस्ट्रेट द्वारा माल्यार्पण किया जायेगा। जनकपुरी चौक में स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा माल्यार्पण किया जायेगा। एवं जनपद में स्थित चौराहों पर स्थापित स्वतंत्रता सैनानी एवं अमर शहीद की प्रतिमाओं के आस-पास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये गये। साथ ही साथ माल्यार्पण करने के लिए अधिकारियेां को जिम्मेदारी दी गयी।
बैठक में अवगत कराया गया कि सहभोज का कार्यक्रम गांधी जयन्ती के अवसर पर प्रभु जी की रसोई में दोपहर 12ः00 बजे रखा गया है।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट श्री अनिरूद्ध प्रताप सिंह, अपर नगर आयुक्त श्री राजेश यादव, सीओ सिटी श्री अजेन्द्र यादव, सीओ सदर श्री नीरज सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री रविदत्त, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री अम्बरीष कुमार, जिला सूचना अधिकारी श्री दिलीप कुमार गुप्ता, श्री वी0वी0गौतम, श्री चिरंजी लाल पंत, श्री अशोक पोसवाल पूर्व महासचिव बार संघ, जामा मस्जिद प्रबन्धक मौलवी फरीद, श्री जयनाथ शर्मा, श्री अमीर खान सहित, श्री अशोक शर्मा, श्री दलजीत सिंह कोचर, श्री ब्रित चावला, संबंधित विभागों के अधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिक तथा कार्यक्रम संयोजक उपस्थित रहे।
0 Comments