Ticker

6/recent/ticker-posts

स्मार्ट रोड़ को लेकर गज़ल भारद्वाज ने लिया एक्शन

नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने किया रायवाला स्मार्ट रोड का निरीक्षण••••कहा दस अक्तूबर तक पूरा करें रायवाला स्मार्ट रोड का काम••••नगरायुक्त ने किया रायवाला स्मार्ट रोड व बेहट रोड नाले का निरीक्षण

विरेन्द्र चौधरी - सुरेन्द्र चौहान 

सहारनपुर। नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने शुक्रवार की देर शाम निगम व स्मार्ट सिटी अधिकारियों के साथ रायवाला स्मार्ट रोड का निरीक्षण किया और सहारनपुर स्मार्ट सिटी के अधिकारियों तथा कार्यदायी संस्था को कार्य तेजी से कराते हुए 10 अक्तूबर तक पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त बेहट रोड पर कुष्ठ आश्रम से बेहट बस स्टैण्ड तक तथा बेहट बस स्टैण्ड से बाबा नर्सरी तिराहा तक भी नाले का निरीक्षण किया।

स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत रायवाला चौक से लक्कड़ मार्किट तक निर्माणाधीन 1.91 कि.मी. लंबे स्मार्ट रोड़ का नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने निरीक्षण किया। इस दौरान स्मार्ट सिटी के अभियंता भी मौजूद रहे। कार्यदायी संस्था आर.सी.सी डेवलपर्स ने बताया कि  स्थल पर 30 मीटर आर.सी.सी.ड्रेन का निर्माण कराया गया है लेकिन नाले पर अतिक्रमण के कारण कार्य बाधित हो गया था, अपर नगरायुक्त को इससे अवगत कराया गया तो उन्होंने नाले से अतिक्रमण हटवा दिया हैं। नगरायुक्त ने अभियन्ता स्मार्ट सिटी तथा कार्यदायी संस्था को कार्य में गति लाने तथा स्मार्ट रोड़ का कार्य 10 अक्तूबर तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। 

जनसुनवाई में शिकायत की गयी थी कि बेहट रोड पर कुष्ठ आश्रम से बेहट बस स्टैण्ड तक तथा बेहट बस स्टैण्ड से बाबा नर्सरी तिराहा तक निर्मित नाले का ढाल मानक के अनुरुप नहीं। इसी शिकायत के संदर्भ में नगरायुक्त ने नाले का स्थलीय निरीक्षण किया। स्थानीय लोगों ने नगरायुक्त को बताया कि नाले की सफाई ठीक प्रकार से न होने तथा नाले के भीतर ठोस कचरा जमा होने के कारण पानी की निकासी सुचारु नहीं हो पा रही है। इस पर नगरायुक्त ने नाले का संयोजन बाबा नर्सरी तिराहा से रसूलपुर तक निर्मित नाले में कराये जाने के लिए नक्शों के अनुसार दो दिन के भीतर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश अधिशासी अभियंता तथा अवर अभियंता निर्माण को दिए।



Post a Comment

0 Comments