Ticker

6/recent/ticker-posts

अपने हितों की रक्षा के लिए एकजुट हो पत्रकार... सुरेंद्र चौहान

डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब की बैठक में लिए गए कई अहम फैसले••••अपने हितों की रक्षा के लिए एकजुट हो पत्रकार... सुरेंद्र चौहान

विरेन्द्र चौधरी 

सहारनपुर। डिस्ट्रिक्ट प्रैस क्लब की बैठक में संगठन को गतिशील बनाने के लिए तहसील स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने व पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया गया। स्थानीय चकरौता रोड स्थित डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के कैम्प कार्यालय पर आयोजित बैठक में आम सहमति से सभी सदस्यों को परिचय पत्र प्रदान करने, दुर्घटना बीमा कराने व मेडिकल कार्ड जारी करने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई पत्रकार पेंशन योजना में मान्यता प्राप्त पत्रकारों के साथ-साथ 20 साल से लगातार पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को भी शामिल करने की मांग की गई।

वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान समय में कुछ ऐसे लोग पत्रकारिता के क्षेत्र में आ गए हैं जिनका मिशनरी पत्रकारिता से कोई लेनादेना नहीं है। ऐसी स्थिति में मिशनरी पत्रकारों को इस पेशे की गरिमा को बचाने के लिए आगे आना चाहिए। बैठक में शीघ्र ही जिला व तहसील इकाइयों का पुनर्गठन कर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित कर उसमें प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने व प्रत्येक माह प्रेस से मिलिए कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता मुख्य संरक्षक जावेद साबरी व संचालन संयोजक अबुबकर शिबली ने किया। 

बैठक में जिलाध्यक्ष सुरेंद्र चौहान, जिला महामंत्री अरविंद टेबक, शाहिद जुबैरी, शब्बीर शाद, सुरेंद्र अरोडा, चौ.धीरज सिंह, मनसब अली परवेज, जिला महामंत्री जगदीप  कुमार, सुधीर सोहल,नरेश गोयल, श्रवण शर्मा, राहुल नौसरान, इकबाल खान, नदीम निजामी, अनिल कुछाड़िया, सुनील चौधरी, राव शमीम छुटमलपुर, अरविंद गुप्ता, जावेद राणा, जसवीर यादव, तपेंद्र सैनी, ओमप्रकाश जैन, अशोक कुमार, ललित शर्मा, लिटिल शर्मा, मोहित राय जैसवाल, दीपक अरोड़ा, सुरेंद्र अरोड़ा, अनुज कुमार,अरविंद चौहान, आयुष गुप्ता, सुनील जैन राणा, उस्मान राणा, गगन गुम्बर, संजीव खुराना, विपिन बजाज, सचिन यादव, विशेष गुरेजा, गौतम सिंह, मदन सिंह आदि मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments