
गांव पंचायत के 36 बिरादरी की इस पंचायत को संबोधित करते हुए भाकियू वर्मा के राष्ट्रीय प्रवक्त प्रवक्ता डॉ अशोक मलिक ने संबोधित करते हुए कहा की किसान ही भगवान है किसान अन्नदाता है और वर्तमान सरकार अन्नदाता किसान का अपमान कर रही है जिसे भारतीय किसान यूनियन वर्मा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी वर्तमान प्रदेश व केंद्र की सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है।महंगाई आसमान छू रही है गरीब अधिक गरीब होता जा रहा है और अमीर अधिक अमीर होता जा रहा है। उन्होंने कहा गरीब व्यक्ति को 2 जून की रोटी कमाने के लिए संघर्ष से जूझ रहा है परदेस में गरीबी की मार झेल रहा गरीब व्यक्ति रात में पहरा दे रहा है, और दिन के समय मजदूरी करने पर मजबूर हैं। इस प्रकार दिन का चैन और रात की नींद हराम हो गई है
श्री मलिक ने कहा की जब प्रदेश का मुखिया विधायक और सांसदों जनप्रतिनिधियों को दलाल बता कर संदेश दे रहा है कि थानों की दलाली और ट्रांसफर पोस्टिंग का धंधा विधायक सांसद ना करें। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री के ऐसे संदेशों से सरकारी मशीनरी बेलगाम होकर जनता को लूटने में मशगूल है और उच्च स्तर के अधिकारी सरकार की जड़ों में मट्ठा डालने का काम कर रहे हैं।
गांव की पंचायत में राव रजा वह प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज कपिल ने कहा कि प्रदेश के पश्चिम उत्तर प्रदेश की जनता के लिए प्रथक प्रदेश का निर्माण बहुत जरूरी है सभी समस्याओं का समाधान है प्रथक पश्चिमी प्रदेश का निर्माण। इसमें गरीब अमीर व्यापार शिक्षक किसान मजदूर छात्र सभी की खुशहाली के लिए पश्चिमी प्रदेश अलग राज्य हमारा मुद्दा है और जब तक पश्चिम प्रदेश का गठन नहीं होता तब तक संघर्ष जारी रहेगा।
ग्राम प्रधान राव खुर्रम अली राव रियाजुल अहमद ने कहा कि पंजाब का तेलगाना सरकार की तरह तर्ज पर उत्तर प्रदेश सरकार भी किसानों को बिजली मुफ्त टोल फ्री ₹30 प्रति लीटर किसान कोडीजल तेल दिया जाए और गन्ने का लाभकारी मूल्य ₹600 प्रति कुंतल दिया जाए गन्ने का भुगतान ब्याज सहित किया जाए
पंचायत को जान मोहम्मद, राव मेहताब, राव अब्दुल्ला, राव रज़ा, राव जब्बार, राव वसीम अहमद, इरशाद फौजी, हाजी राव अशफाक, शहजाद आदि उपस्थित गांव वासियों ने 14 सितंबर को कमिश्नरी सहारनपुर कार्यालय का घेराव के लिए अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का वादा किया।
0 Comments