Ticker

6/recent/ticker-posts

सुनलो मोदी-हम नहीं रूकेंगे नहीं रूकेंगे,तुम पुलिस बुला लो-नहीं रूकेंगे नहीं रूकेंगे, तुम डंडे मारो-नहीं रूकेंगे नहीं रूकेंगे--विरेन्द्र चौधरी

 

सुनलो मोदी हम नहीं रूकेंगे पुलिस बुला लो नहीं रूकेंगे डंडे मारो नहीं रूकेंगे--क्रांति जन्म लेने से लक्ष्य की प्राप्ति तक गतिमान रहती है--विरेन्द्र चौधरी

डान संवाददाता 

मेरठ। क्रांति जन्म से लेकर लक्ष्य प्राप्ति तक कभी मरती नहीं,ये अलग बात है क्रांति की गति कभी तेज और कभी धीमी हो जाती है। क्रांति एक विचार है, विचार कभी नहीं मरते। शरीर मरता है। जिस तरह आत्मा एक शरीर को छोड़कर दूसरे शरीर में प्रवेश कर जाती है,वैसे ही विचार भी दूसरों की सोच में, दिल दिमाग में प्रवेश कर जाते हैं। क्रांति एक विचार ही तो है,इस लिए क्रांति की हत्या नहीं की जा सकती। उसे फांसी नहीं दी जा सकती। यह बात विरेन्द्र चौधरी ने उस वक्त कही जब वो पृथक पश्चिम प्रदेश के लिए साथियों से विचार विमर्श कर रहे थे।

पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विरेन्द्र चौधरी ने कहा उत्तर प्रदेश विभाजन की मांग देश की आज़ादी की मांग से पुरानी मांग है। देश की आज़ादी से पूर्व लंदन में हुए एक गोलमेज सम्मेलन में हिंदू महासभा के भाई परमानन्द ने अंग्रेजों के सम्मुख गोलमेज सम्मेलन में उत्तर प्रदेश विभाजन की मांग को उठाया था। 1947 के बाद भी उत्तर प्रदेश विभाजन क्रांति की गति राजनितिक कारणों से अत्यधिक धीमी पड़ गयी थी। लेकिन अब हमारे संगठन में सभी साथी अराजनैतिक है, इसीलिए यह मांग अब जोर पकड़ने लगी है। यह मांग 6 महीने में बरेली से आगरा,आगरा से सहारनपुर, सहारनपुर से मुरादाबाद तक फैल जायेगी। उन्होंने कहा मुक्ति मोर्चा अब सिस्टम से सदस्यता अभियान चलायेगा। जिसका लक्ष्य प्रथम चरण में 3000 रखा है। जब तीन हजार कार्यकर्त्ता सड़कों पर आकर नारे लगायेंगे, चिल्ला चिल्ला कर कहेंगे, हमें क्या चाहिए-आर्थिक आज़ादी आज़ादी सुन लो मोदी-हम नहीं रूकेंगे नहीं रूकेंगे, पुलिस बुला लो-नहीं रूकेंगे नहीं रूकेंगे,डंडे मारो-नहीं रूकेंगे नहीं रूकेंगे, तुम जेल में डालो-नहीं रूकेंगे नहीं रूकेंगे, तुम गोली चलवा दो-नहीं रूकेंगे नहीं रूकेंगे। आपकी इन भावनाओं के साथ ही उसी दिन तीन हजार से तीस हजार,तीस हजार से तीन लाख कार्यकर्त्ता आपके साथ जुड़ जायेंगे। उन्होंने अपने साथियों से आह्वान किया कि अपने अपने मन में संकल्प लें लो,कि हमें कम से कम इक्यावन-इक्यावन पश्चिम वीर सदस्य बनाने है। आपकी ये सोच बनते ही उसी दिन से हमारे कदम जीत की तरफ बढ़ने लगेंगे। 
विरेन्द्र चौधरी ने कहा शहीदों ने गोलियां खांयी,फांसी के फंदे चुमे,किसके लिए आज़ादी के लिए। इसीलिए हम आजाद देश में जिंदा है। देश के शहीद मरे नहीं, आज भी जिंदा है। हमारे दिलों में, हमारे इतिहास में जिंदा है।जब तक सृष्टि रहेगी एक-एक शहीद जिंदा रहेगा। उन्होंने कहा आर्थिक आज़ादी हमारा हक है,हक मांगने से नहीं मिलते, छीनने पड़ते हैं। उन्होंने अपने साथियों से कहा अपने अंदर शहीदे आज़म भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद, अशफाक उल्ला,उधम सिंह के जज्बात पैदा करो,जिस दिन आपने अपने अंदर शहीदों के किरदार उतार लिए,उस दिन आपको आपका पृथक पश्चिम प्रदेश मिल जायेगा। जय हिन्द जय भारत जय पश्चिम प्रदेश

विशेष -- पृथक पश्चिम प्रदेश आंदोलन से जुड़ने के लिए आप 8057081945 पर व्हाट्स एप मैसेज भेज सकते हैं, 9410201834 पर काल कर सकते हैं। आपका स्वागत रहेगा।

Post a Comment

0 Comments