Ticker

6/recent/ticker-posts

बासमती चावल के निर्यात को बढाने के लिए जनपद में 10 कीटनाशक दवाओं पर लगा प्रतिबन्ध

 

बासमती चावल के निर्यात को बढाने के लिए जनपद में 10 कीटनाशक दवाओं पर लगा प्रतिबन्ध

विरेन्द्र चौधरी 

सहारनपुर।बासमती चावल के निर्यात मे 2020-2021 की तुलना मे वर्ष 2021-2022 मे 15 प्रतिशत तक की गिरावट आई है। इसलिये प्रदेश सरकार ने जनपद मे 10 कीटनाशक दवाईयों के प्रयोग पर दो माह के लिये प्रतिबन्ध लगा दिया है। दुकानदार इन दवाईयांे को किसानों को नही बेचेंगें। प्रदेश के 30 जिलांे मे इन दवाईयो पर प्रतिबन्ध है। इसमे सहारनपुर भी शामिल है क्योंकि यहां पर धान का उत्पादन काफी मात्रा मे होता है।
जिला कृषि रक्षा अधिकारी श्रीमती शिप्रा ने जानकारी देते हुए सभी दुकानदारों को आदेश जारी किये है कि इन कीटनाशक दवाईयो को किसानों को न दें। यदि कोई दुकानदार इन रसायनो/दवाईयो को बेचता है तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाही होगी।
श्रीमती शिप्रा द्वारा बताया गया कि शासन द्वारा जिन कीटनाशक रसायनों पर दो माह के लिये प्रतिबन्ध लगाया है। उनके प्रयोग से धान की फसल मे इनके अवशेषों का जोखिम है। और बासमती चावल के निर्यात में चुनौतिया सामने आ रही है। चावल मे रासायनिक कण जमा होते है। जो स्वास्थ्य के लिये हानिकारक साबित हो रहे है। उन्होने बताया कि किसान दो माह तक धान की फसल मे इन दवाईयो ंका प्रयोग बिल्कुल न करें। जनपद मे लगभग 57 हजार हे0 पर धान का रकबा है। अधिक जानकारी के लिये  9312105110 व 9759077486 पर सम्पर्क करे।      
इन दवाओ पर लगाया गया प्रतिबन्धः- बुफ्रोफेजिन, ट्राइसाईक्लाजोल, एसीफेट ,क्लोरोपाइरीफॉस, मेथामिडोफॉस, प्रोपिकोनाजोल, थायोमेथाक्सम, प्रोफेनोफॉस, आइसोप्रोथियालेन, व कार्बनडाजिम शामिल है।

Post a Comment

0 Comments