Ticker

6/recent/ticker-posts

हैल्थ मीडिया टीम पर लगे गंभीर आरोप••खुद को स्वास्थ्य विभाग का बता कर कर रहे लोगों को ब्लैकमेल

हैल्थ मीडिया टीम पर लगे गंभीर आरोप••खुद को स्वास्थ्य विभाग का बता कर कर रहे लोगों को ब्लैकमेल••पुलिस कप्तान के यहां हुई शिकायत दर्ज 

विरेन्द्र चौधरी 

सहारनपुर। हैल्थ मीडिया टीम पर अरविन्द चौहान पत्रकार एवं आरटीआई एक्टिविस्ट ने पुलिस कप्तान से मिलकर गंभीर आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराने की मांग की। जिस पर पुलिस कप्तान द्वारा जांच का आश्वासन दिया गया।

अरविंद चौहान ने बबीता पत्नी अरविन्द गागलहेड़ी की ओर से पुलिस कप्तान को शिकायती पत्र सौंपा। जिसमें हैल्थ मीडिया टीम के अनार सिंह व रेनु पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये दोनों शख्स मेरे घर में घुस आये। मुझे कहा गया कि तुम्हारे खिलाफ बहुत शिकायतें मिल रही है, तुम्हारी एफ आई आर दर्ज हो जायेगी। मुकदमे दर्ज कराने के नाम पर मुझे डरा रहे थे,तभी मेरे पति अरविंद जी आ गये। मेरे पति द्वारा विरोध करने पर बोले हम स्वास्थ्य विभाग से है। तुम्हारी वीडियो बनाकर ले जायेंगे।हम तुम पर मुकदमा ठोकेंगे। जिससे समाज में तुम्हारी किरकिरी हो जायेगी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दी गई शिकायत में बबीता ने कहा कि जब हमने मामले को रफा दफा करने की बात की तो अनार सिंह द्वारा १० हजार रूपये देने की बात कही। मेरे पति ने उन्हें 5 हजार रूपए दे दिए। इसके बाद रेणु ने कहा हम प्रिया ठाकुर जो हमारी बॉस है, के कहने पर काम करते हैं,आपको उससे बात करनी पड़ेगी। उसके बाद उन्होंने मेरी एक वीडियो बनाई। इतने में क्षेत्रीय लोग मेरे घर पहुंच गए। इस पर वो लोग ये कहते हुए चले गये कि ये रकम आपको हर महीने देने पड़ेंगे।


प्राप्त जानकारी के अनुसार बबीता ने पूरी घटना की जानकारी अपने भाई अरविन्द चौहान पत्रकार को दी। तो पता चला ये लोग फर्जी पत्रकार हैं। भाई अरविन्द ने जब इन लोगों से बात की तो उनसे भी 2100 रूपये की मांग रखी। इनकी नाजायज मांग पूरी ना करने पर इन लोगों ने एक मनगढ़ंत वीडियो बनाकर वायरल कर दी। ताकि मैं डर कर इन लोगों की नाजायज मांग पूरी कर दूं।

इस समाचार के संबंध में अन्य जानकारी हेतु जब संपर्क करना चाहा तो पता चला कि बबीता इन लोगों के डर से डिप्रेशन में आ गयी थी,उसे ईलाज के लिए जौलीग्रांट हास्पिटल ले जाया गया है।


Post a Comment

0 Comments