गांव और महिला शक्ति को सशक्त करके ही देश आर्थिक रूप से मजबूत होगा--भगत सिंह वर्मा••••भगवान धन्वंतरि धाम में किसान नेता भगत सिंह वर्मा सहित अन्य को किया गया सम्मानित
विरेन्द्र चौधरी
सहारनपुर-आज यहां घाड क्षेत्र के गांव खुशहालीपुर में भगवान धन्वंतरी धाम में प्रोग्राम आयोजित किया गया। प्रोग्राम के आयोजक समाजसेवी डॉक्टर पहल सिंह सैनी व सुधीर सैनी ने मंच पर किसान नेता पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भारतीय किसान यूनियन वर्मा के राष्ट्रीय संयोजक भगत सिंह वर्मा बहादराबाद योग पीठ के संस्थापक स्वामी धर्मानंद जी महाराज पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव रविंद्र चौधरी गुर्जर राष्ट्रीय सलाहकार हाफिज मुर्तजा त्यागी को पगड़ी व पटका पहनाकर सम्मानित किया। प्रोग्राम में स्वयं सहायता समूह चला रही महिलाओं युवाओं छात्रों व बेरोजगारों ने भारी संख्या में भाग लिया।
इस अवसर पर मंच से बोलते हुए पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भारतीय किसान यूनियन वर्मा के राष्ट्रीय संयोजक भगत सिंह वर्मा ने कहा कि समाजसेवी डॉ पहल सिंह सैनी का समाज के लिए अहम योगदान है और समाज के काम करने के लिए चिकित्सा व स्वदेशी के क्षेत्र में इनके योगदान पर डॉक्टर पहल सिंह सैनी को पदम श्री मिलना चाहिए। डॉक्टर पहल सिंह सैनी द्वारा खुशाली पुर में भगवान धन्वंतरि धाम की स्थापना करते यहां के पिछड़े क्षेत्र की महिलाओं और युवाओं को कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी और इस धाम के माध्यम से क्षेत्र की महिलाओं को कुटीर उद्योग धंधे स्थापित करके आत्मनिर्भर बनने का मौका मिलेगा। भगत सिंह वर्मा ने कहा कि देश की आधी आबादी युवा शक्ति समाज में पिछड़े हुए लोगों को आत्मनिर्भर बना कर और आगे बढ़ा कर ही देश आर्थिक रूप से मजबूत होगा जिसके लिए भगवान धन्वंतरी धाम और डॉक्टर पहल सिंह सैनी की भूमिका इस क्षेत्र में अहम होगी।
मंच से बोलते हुए बहादराबाद योग पीठ के संस्थापक स्वामी धर्मानंद महाराज जी ने कहा कि धार क्षेत्र के लिए हम लोग भी डॉक्टर पहल सिंह सैनी के साथ मिलकर काम करेंगे और यहां की महिलाओं और युवाओं को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। मंच से पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव रविंदर चौधरी गुर्जर राष्ट्रीय सलाहकार हाफिज मुर्तुजा त्यागी ब्लाक प्रमुख योगेंद्र पुंडीर संदीप एडवोकेट धीमान पुरुषोत्तम कुमार सुधीर सैनी स्वामी बचन सिंह स्वामी ऋषि पाल सिंह आदि ने संबोधित किया इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
0 Comments